बिहार : महागठबंधन की बैठक में तय हुआ CM फेस, मंच पर लगे बैनर ने दिया हिंट

पटना। बिहार में संयुक्त विपक्ष के महागठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक आज पटना के आशियाना दीघा में शुरू हो गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, तीनों वाम दल के अलावा विकासशील इंसान पार्टी के जिलाध्यक्ष और महासचिव स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं।

बैठक का मुख्य आकर्षण मंच पर लगा बैनर बना हुआ है, जिस पर केवल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तस्वीर है। हालांकि, बैनर पर अन्य घटक दलों के चुनाव चिन्ह दर्शाए गए हैं। इस बैनर के सामने आने के बाद आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर एक बार फिर तेजस्वी यादव के नाम पर चर्चा तेज हो गई है।

बैठक में तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में आगामी चुनाव की रणनीति, सीटों का बंटवारा और गठबंधन की एकता को मजबूत करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। तेजस्वी यादव की अकेले तस्वीर वाले बैनर ने निश्चित रूप से इस बैठक के राजनीतिक महत्व को और बढ़ा दिया है और यह संकेत दे रहा है कि महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद के लिए तेजस्वी यादव की दावेदारी को प्रमुखता दी जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले