
दुनिया के दो देशों यूक्रेन और रूस में जंग छिड़ी हुई है. यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीय छात्रों को भारत सरकार युद्धग्रस्त देश से सकुशल वापसी करा रही है. अब केन्द्र सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए विशेष विमान भेजने का फैसला लिया है. केंद्र के इस फैसले के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भारत सरकार को धन्यवाद दिया है. साथ ही ये एलान किया है कि बिहार आने वाले छात्रों का पूरा खर्च राज्य सरकार देगी.
सीएम नीतीश कुमार ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. सीएम ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए हैं. अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा है– ‘यूक्रेन में जारी वर्तमान संकट के मद्देनजर वहां फंसे बिहारवासियों को बिहार लाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. बिहार के स्थानिक आयुक्त को विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से समन्वय कर समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है’.

वहीं, दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा– ‘केन्द्र सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए विशेष विमान भेजने का फैसला लिया है. इसके लिए केन्द्र सरकार को धन्यवाद’

इसके बाद सीएम ने आखिर में लिखा कि– ‘कल यूक्रेन से बिहारवासियों को भी लेकर दो विमानों के मुम्बई और दिल्ली में लैंड करने की सूचना मिली है. राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि वहां से बिहार आने वाले लोगों का सम्पूर्ण किराया राज्य सरकार देगी’

सीएम के इस एलान के बाद बिहार के उन तमाम परिवार वालों को भी काफी राहत महसूस होगी जो लगातार अपने बच्चों को देश वापस बुलाने की गुहार लगा रहे हैं. बता दें कि अभी भी बिहार के तकरीबन 1000 छात्र यूक्रेन में फंसे हैं. हांलाकी कई बिहारी छात्र अपने वतन सुरक्षित वापस लौट आए हैं.
जबकि जो छात्र अभी भी वहां फंसे है उनके पास खाने-पीने का सामान खत्म हो रहा है. वहीं छात्रों के सामने उनकी पढ़ाई पूरी न होने का गंभीर खतरा मंडरा रहा है, जो उनके हालात को और चुनौतीपूर्ण बना रहा है. आंकड़ों की मानें तो अभी भी यूक्रेन में बिहार के तकरीबन 1 हजार से ज्यादा छात्र फंसे हैं, जो इस उम्मीद के सहारे हैं कि उन्हें जल्द ही यहां से निकाल लिया जाएगा. भारत सरकार ने भी आश्वासन दिया है कि उनको सुरक्षित निकाला जाएगा.
भारत सरकार की यूक्रेन में फंसे भारतीयों को रोमानिया और हंगरी के रास्ते निकालने की योजना है. वहां फंसे छात्रों को सीमा चौकियों पर पहुंचने के लिए कहा गया है. पोलैंड और लिथुआनिया में भारत के दूतावास ने नई एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि जो पोलैंड के रास्ते निकलना चाहते हैं वो भारतीय नागरिक सड़क मार्ग से यूक्रेन-रोमानिया सीमा पर बस से पहुंचे.
एयर इंडिया की शुरुआती उड़ानों से पहले ही करीब 4 हजार लोग वहां से निकला जा चुका था. आज एअर इंडिया के एक और विमान यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट पहुंचा है जो छात्रों को स्वदेश लाया जा सके. भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए बुखारेस्ट और हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट के लिए शनिवार को और उड़ानें भी संचालित की जाएंगी.