बिहार चुनाव से पहले प्रशांत किशोर ने पकड़ ली JDU प्रमुक की कमजोर नस! बोले- ‘नीतीश कुमार के मन में है क्या?’

Prashant Kishor on Bihar CM Nitish Kumar : बिहार के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) को वोट दिया, लेकिन अब उनके बच्चे गुजरात और महाराष्ट्र में मजदूरी कर रहे हैं। अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट दें। इस बार छठ के बाद दरभंगा के युवाओं को रोजगार के लिए घर छोड़ने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

दरभंगा में प्रशांत किशोर ने जन सुराज सभा में कहा कि बिहार के लोगों ने मोदी को वोट दिया पर उनके बच्चे बाहर मजदूरी कर रहे हैं। उन्होंने छठ के बाद दरभंगा के युवाओं को बिहार में ही रोजगार देने का वादा किया। किशोर ने लालू यादव पर कटाक्ष किया और 2025 से पेंशन व मुफ्त शिक्षा का वादा किया। उन्होंने अमित शाह के दौरे पर भी टिप्पणी की।

उन्होंने आश्वासन दिया कि बिहार के 50 लाख युवाओं को यहीं 10-12 हजार रुपये की नौकरी दी जाएगी। उक्त बातें बहादुरपुर के बरूआरा दुर्गा मंदिर मैदान में ‘बिहार बदलाव’ सभा में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कही।

यह भी पढ़े : उत्तरकाशी में क्यों कहर बरसा रही कुदरत! 12 साल बाद फिर तबाही, तीन जगह फटे बादल, जानिए आसमानी आपदाओं की वजह

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक