
Bihar News : बिहार के बेतिया जिले में मझौलिया के परसा डुमरिया में हुई घटना। महावीरी अखाड़े की पूर्व संध्या पर निकले जुलूस के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े गए। इसके बाद शुरू हुई पत्थरबाजी में करीब एक दर्जन से ज्यादा जख्मी हो गए।
बता दें कि जुलूस पर पथराव होने के चलते भीड़ में अचानक भगदड़ हो गई। भगदड़ मचने की एक दर्जन लोग घायल हुए। घटना में 9 लोगों की हालत गंभीर है। घायलों को इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेजा गया है। गांव में पुलिस कैंप कर रही है।
रात करीब 12 बजे के आसपास घटना की सूचना पर एसपी डा. शौर्य सुमन भी गांव में गए थे। दोनों पक्ष के लोगों को समझा कर शांत कराया था। एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में पुलिस गांव में कैंप कर रही है। जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक भी हुई है।
यह भी पढ़े : उत्तरकाशी में क्यों कहर बरसा रही कुदरत! 12 साल बाद फिर तबाही, तीन जगह फटे बादल, जानिए आसमानी आपदाओं की वजह