लोग हुए लॉक तो गंदगी हुई डाउन, स्वच्छ और निर्मल हो गई गंगा-देखे VIDEO

कोरोनावायरस (CoronaVirus) के चलते भारत को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन (CoronaVirus Lockdown) रखा है. पीएम मोदी (PM Modi) ने लोगों को घर में ही रहने की अपील की है, जिससे गंगा के पानी की सेहत में भी सुधार हुआ है. राज्य प्रदूषण नियंत्रण एंड पर्यावरण बोर्ड की मानें तो हरिद्वार से हर की पौड़ी तक गंगा में हानिकारक जीवाणुओं और गंदगी में कमी आई है. गंगा (Ganga River) का पानी अधिक साफ और नीला दिखाई देने लगा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है, जहां पवित्र नदी गंगा इतनी साफ दिख रही हैं कि नीचे की जमीन भी साफ दिख रही है. 

इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि गंगा नदी के आस-पास कोई सैलानी नहीं है और गंगा नदी इतनी साफ हो गई कि नीचे की जमीन भी साफ नजर आ रही है. सुशांत नंदा ने दो वीडियो शेयर किए हैं. पहला वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ’24 अप्रैल को ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला का नजारा. और हम सब स्वर्ग की खोज कर रहे थे…’

देखें Video:

इस वीडियो के अब तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 28 हजार से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं. जिसके बाद उन्होंने 27 मार्च की सुबह एक वीडियो शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘हरिद्वार के हर की पौड़ी की गंगा. खुद ही शुद्ध हो गई. लॉकडाउन खत्म होने के बाद अब आसानी से अपने पाप धो सकते हैं.’

इस वीडियो को देखकर लोगों को भी अच्छा लगा. उन्होंने ट्विटर पर ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं…

https://twitter.com/Khushbusingh110/status/1254292600359510016