Bihar Result LIVE: रुझानों में JDU की धमाकेदार बढ़त, NDA की सरकार पक्की !

Bihar Election Results 2025 Live : बिहार विधानसभा चुनाव में 243 सीटों के नतीजे आज आ रहे हैं. मुख्य मुकाबला एनडीए और विपक्ष के महागठबंधन के बीच है. वहीं, जनसुराज भी अपनी दमदार पैठ का दावा कर रहा है. बहुमत के लिए किसी भी पार्टी या गठबंधन को 122 का आंकड़ा प्राप्त करना है. एनडीए और महागठबंधन दोनों ने ही अपनी-अपनी जीत का दावा किया है. रिकॉर्ड वोटिंग को लेकर भी दोनों दलों के दावे अलग हैं. जहां एनडीए इसे सुशासन के समर्थन में जनादेश बता रहा है तो वहीं विपक्ष इसे परिवर्तन की जनता की इच्छा का संकेत मान रहा है. बेशक कुछ ही देर में साफ हो जाएगा कि जनता राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार को दूसरा मौका देगी या बदलाव का रास्ता चुनेगी.

Bihar Chunav Result 2025: अलीनगर सीट से मैथिली ठाकुर आगे

अलीनगर सीट से मैथिली ठाकुर आगे चल रही हैं. 

Bihar Vidhansabha Chunav LIVE: रोहतास डेहरी विधानसभा LJP (R) आगे

रोहतास डेहरी विधानसभा 

सोनू सिंह उर्फ राजीव रंजन LJP (R) के प्रत्याशी 654 वोट की बढ़त के साथ आगे चल रहे हैं.

सोनू सिंह उर्फ राजीव रंजन (लोजपा-R):  3568 वोट 

गुड्डू चंद्रवंशी (RJD): 2912 वोट 

Bihar Vidhansabha Chunav LIVE: हाजीपुर सीट पर भाजपा को बढ़त

विधानसभा सीट- हाजीपुर

उम्मीदवार जो आगे चल रहे  -अवधेश सिंह

पार्टी का नाम – भाजपा 

कुल वोट-8057

1689से आगे

उम्मीदवार जो पीछे चल रहे -देव कुमार चौरसिया

पार्टी का नाम -राजद

कुल वोट-6368

 Bihar Chunav Result Live: गोपालगंज में 25 वोट से भाजपा प्रत्याशी सुभाष सिंह आगे

गोपालगंज विधानसभा चुनाव 

बीजेपी – सुभाष सिंह, 6206 वोट

कांग्रेस- ओमप्रकाश गर्ग, 5275 वोट 

25 वोट से भाजपा प्रत्याशी सुभाष सिंह आगे चल रहे हैं. 

Bihar Chunav Result 2025: सभी 243 सीटों के रुझान आए

बिहार में सभी 243 सीटों के रुझान आ गए हैं. इनमें 160 सीटों पर एनडीए को बढ़त है. महागठबंधन को 79 सीटों पर बढ़त है. वहीं अन्य 4 सीटों पर आगे हैं. 

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment