
शहजाद अंसारी
बिजनौर। पंचायत चुनाव की तैयारियों के साथ ही जिले में अपराधियों ने भी अपना काला कारोबार तैयार कर लिया है। जिले के गंज इलाके में पंचायत चुनाव के लिए हथियार तैयार किए जा रहे थे। पुलिस ने पंचायत चुनाव को तैयार हथियारों की फैक्ट्री पर छापा मारकर भारी तादात में हथियार और उपकरण बरामद किए हैं। मौके से एक शातिर भी गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरा भाग निकला।
पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया थाना कोतवाली शहर पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर ग्राम निजामतपुरा नहर के पुल के पास स्थित खंडहर में छापा मारा। वहां पर अवैध शस्त्र बनाए जा रहे थे। इस दौरान एक अभियुक्त को दबोच लिया गया जबकि दूसरा मौका पाकर फरार होने में कामयाब रहा। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी ने अपना नसीम उर्फ लंबू पुत्र बाबू निवासी मौहल्ला रहमुला थाना कोतवाली देहात तथा फरार साथी का नाम एजाज उर्फ छोटू पुत्र इमाम निवासी ग्राम गंगोड़ा शेख थाना कोतवाली देहात बताया। नसीम के अनुसार पंचायत चुनाव के चलते अवैध शस्त्रों की मांग बढ़ गई है इसलिए वह अपनी साथी एजाज के साथ मिलकर काफी समय से अवैध शस्त्र बनाने का काम कर रहा था।
आरोपी ने यह भी बताया कि उसका साथी तमंचे को तीन से पांच हजार रूपए में बेचते है। पुलिस ने मौके से पांच तमंचे 315 बोर, आठ अधबने तमंचे तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए। पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह के अनुसार पुलिस गिरफ्त में आए नसीम पर कई थानों में आठ मुकमदे दर्ज हैं तथा उसके फरार साथी एजाज पर नौ मुकदमे दर्ज है और वह हिस्ट्रीशीटर भी है। फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने वाली टीम में शहर कोतवाल राजेश सिंह सोलंकी, उपनिरीक्षक अमित कुमार, जर्रार हुसैन, धर्मेन्द्र पवार, कांस्टेबल अरविंद कुमार, दिनेश राणा, सचिन कुमार, विकास आदि शामिल है।











