
शहजाद अंसारी
बिजनौर। कोकापुर के जंगल में पुराने जर्जर कुए में गुलदार का बच्चा गिर गया। खेतों पर काम करने गये ग्रामीणों ने आहट होने के बाद कुए में झांक कर देखा तो गुलदार का बच्चा बाहर निकलने के लिए शोर कर रहा था। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से गुलदार के बच्चे को बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर छोड दिया।
जानपद बिजनौर थाना नहटौर क्षेत्र के ग्राम कोकापुर के जंगल में बीती सायं को जंगल में काम करने गये कुछ ग्रामीणों ने फरीदाबाद निवासी हिन्दू युवा वाहिनी ब्लॉक अध्यक्ष पवन ढाका के खेत के पास एक पुराने जर्जर कुए से किसी के गुर्राने की आवाज सुनी।
जिस पर ग्रामीणों ने कुए में झांककर देखा तो गुलदार का बच्चा था। ग्रामीणों ने गुलदार का बच्चा कुआ में पडा होने की जानकारी बिजनौर डीएफओ डा0 एम0 सेम्मारन को दी। डीएफओ के निर्देश पर वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों की मदद से गुलदार के बच्चे को कुए से बाहर निकाला। डीएफओ डा0 एम0 सेम्मारन ने बताया कि गुलदार का बच्चा करीब एक वर्ष का है तथा पूरी ठीक है इसी किसी सुरक्षित स्थान पर छोडा जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में वर्षों से गुलदार देखा जा रहे हैं तथा कई लोगों पर हमला भी कर चुके हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।











