
- हर विधानसभा क्षेत्र में पीडीए कार्यक्रम अनवरत होंगे: शेख जाकिर हुसैन
बिजनौर। समाजवादी पार्टी की जिला कार्यकारिणी बैठक को संबोधित करते हुए सपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी समाज के प्रत्येक वर्ग की लड़ाई मजबूती से लड़ेगी। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक सोमवार को जिला कार्यालय पर संम्पन हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन ने कहां की सभी कार्यकर्त्ता आने वाले चुनाव मे सफलता प्राप्त करने के लिए एक जुट होकर अपने अपने क्षेत्र मे बूथ एवं संगठन को मजबूत करें।
उन्होंने कहा कि 8 अप्रैल से 14 अप्रैल तक समाजवादी बाबा साहेब वाहिनी,अनुसुचित जाति प्रकोष्ठ के तत्वाधान मे स्वाभिमान स्वमान समारोह, पीडीए सविधान आरक्षण बचाने के कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे , निष्क्रिय पदाधिकारीयों को जल्दी पद मुक्त किया जाएगा । उन्होंने कहा कि पदाधिकारी/कार्यकर्त्ता क्षेत्र के पीड़ित लोगो की समस्यायों को पार्टी कार्यालय मे लिखित रूप मे लेकर आए ,विधायक गण पदाधिकारी सम्बंधित अधिकारीयों से मिलकर समस्या का समाधान कराएगे किसी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष अपनी कार्यकारिणी बनाकर जल्दी जिला कार्यालय पर जमा करेगे।
जिला प्रवक्ता अख़लाक़ पप्पू के संचालन मे हुई बैठक मे मुख्यअतिथीं विधायक स्वामी ओमवेश, विधायक रामअवतार सैनी रहे । जिसमे पूर्व जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन, दीपक सैनी, डॉ रहमान,अफजाल चौधरी, सत्यपाल सिंह, शहज़ाद आलम अंसारी, आबिद खा, चौ संसार सिंह, नसीम अहमद, पंकज विशनोई, प्रभा चौधरी, शिवकुमार यादव, राधा सैनी, कासिफ खान, बी.के कश्यप एड, नाजिम खान, नासिर अंसारी, सुहेल इक़बाल, कामरान जैदी, डॉ इरफ़ान मलिक, राजेश गोयल, डॉ नितिन यादव, जुल्फेकर कुरैशी, तरुण लाम्बा, शमीम अब्बास नकवी, मुदित त्यागी, सलमान कुरैशी, अबरार मलिक, केसर अली, मनोज राजपूत,डॉ योगेंद्र चौ,लाल सिंह कश्यप,संजय पाल,बाहर आलम,देवानन्द भुईयार,डॉ अकबर अली,आकिब राणा,सुनील गुजर,आदि मौजूद रहे।