बिजनौरः नगीना पुलिस की सक्रियता से धरा गया पन्द्रह हजार के इनामी गैंगस्टर रईस


शहजाद अंसारी

बिजनौर। एसपी डा0 धर्मवीर सिंह के आदेश पर वारंटी व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शातिर अपराधियों पर नगीना कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे की कार्रवाही से खलबली मची हुई है। पन्द्रह हजार के इनामी शातिर गौकश व गैंगस्टर रईस को नगीना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस कार्रवाई की क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है। कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने हर किस्म के अपराधियों को चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

नगीना कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे की सक्रियता से क्षेत्र में अपराधियों की शामत आई हुई है इसी क्रम में एसपी डॉ धर्मवीर सिंह के आदेश पर कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे, एसआई योगेश कुमार, एसआई सुभाष धनकड़ पुलिस टीम के केपी सिंह, धर्मेन्द्र, सोनू, ओमपाल के साथ गश्त पर थे कि मुखबिर की सूचना पर शातिर गौकश और गैंगस्टर में वांछित व फरार चल रहे पन्द्रह हजार के इनामी रईस पुत्र अब्दुल रशीद निवासी मोहल्ला काजी सराय थाना नगीना को पहाड़ी दरवाजा स्थित सरदार के खोके के पास से दबिश देकर गिरफ्तार किया। कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने जानकारी देते हुए बताया की रईस थाना नगीना का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिस पर गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजिकृत है तथा धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट मे यह वांछित चल रहा था और पन्द्रह हजार का इनामी बदमाश है।

‘ रईस के पुत्र व साथी जो कि गैंगस्टर भी है इस समय रविश व दानिश जेल में हैं। शातिर रईस को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस की इस कार्रवाई की क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है। कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने हर किस्म के अपराधियों को चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले