
फखरपुर/बहराइच l फखरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पारले शुगर फैक्ट्री के निकट लालपुर पुलिया के पास अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मार दी जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया l भारी बारिश में ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना 1033 को दी समाजसेवी फैजान अहमद व ग्रामीण अब्दुल हसन ने हाईवे एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज पहुंचाया। तथा घायल के परिजनों को सूचना दी गई l घायल व्यक्ति की पहचान गुरुदीन प्रसाद वर्मा पुत्र बाबूराम निवासी नियामतपुर थाना फखरपुर के रूप में लोगों ने पहचान की। तेज बारिश में लोग अपने घरों में बैठे हुए थे अचानक तेज आवाज हुई
जब तक लोग छाता लेकर बाहर निकलते दौड़कर पहुंचते तब तक मौके से ट्रक फरार हो चुका था पास जाकर जब देखा तो गंभीर हालत में सड़क पर ही युवक पड़ा हुआ था जिसे तत्काल सड़क से किनारे हटाया गया l अबुलहशन ने बताया कि गनीमत यह रही कि जिस समय यह हादसा हुआ पीछे से कोई दूसरी गाड़ी नहीं आ रही थी वरना हो जाता बहुत बड़ा हादसा ग्रामीणों की सूझबूझ से तत्काल घायल व्यक्ति को एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए हॉस्पिटल भिजवाया l