सड़क दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, हायर सेंटर रेफर


भास्कर समाचार सेवा
अफजलगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर स्थित गांव मेघपुर की पुलिया के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 38 वर्षीय एलआईसी एजेंट किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हो गया। घायल को 108 एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया।
शेरकोट थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर छिपरी निवासी शीशपाल सिंह उम्र 38 वर्षीय पुत्र चंद्रपाल सिंह एलआईसी धामपुर में कार्य करता है। बीती रात वह अफजलगढ़ क्षेत्र में एलआईसी के किसी काम से आया हुआ था। जब बाइक सवार शीशपाल सिंह नेशनल हाइवे स्थित गांव मेघपुर की पुलिया के पास पहुंचा तो उसकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार सड़क पर नीचे गिर गया। दुर्घटना में बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को 108 एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए सीएचसी अफजलगढ़ में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उधर कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

खबरें और भी हैं...