
भास्कर समाचार सेवा
अलीगढ़। खैर कोतवाली क्षेत्र के अलीगढ़ टप्पल रोड पर नई तहसील के पास बाइक सवार दो युवकों को तेज रफ्तार से आ रही मैक्स ने टक्कर मार दी, घटना मंगलवार की रात की है। हादसे में 35 वर्षीय मानेश कुमार पुत्र स्व. वीरेंद्र सिंह गाँव मोहनी थाना कासगंज निवासी की मौत हो गई व गौरव पुत्र गोपाल को हल्की फुल्की चोट आई। घटना देख राहगीर इकट्ठा हो गए, मौका देख मैक्स चालक फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मानेश कुमार अपने साथी युवक के साथ बाइक से गुरूग्राम जा रहा था तभी पीछे से आ रही मैक्स जीप ने बाइक सवारों को रौंद दिया। जिसमें मानेश गंभीर रूप से घायल हो गया, राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवकों को सीएचसी खैर में भर्ती कराया। बुद्धवार की सुबह उपचार के दौरान मानेश ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मौत की सूचना स्वजनों को दी व शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार चौधरी ने बताया कि मृतक के चचेरे भाई गौरव पुत्र गोपाल गाँव मोहनी थाना कासगंज निवासी की तहरीर पर अज्ञात मैक्स चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, पुलिस मैक्स चालक की तलाश में जुटी है।