बाइक सवार बदमाशों ने सरेराह एक व्यक्ति के गले से चेन लूटी


भास्कर समाचार सेवा

साहिबाबाद । थाना साहिबाबाद क्षेत्र करहेड़ा ग्राम निवासी की एक व्यक्ति के गले से बृहस्पतिवार दोपहर 2:30 बजे के लगभग बाइक सवार दो बदमाशों ने सोने की चैन तोड़ कर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार प्रमोद निर्वाण पुत्र रणसिंह निवासी ग्राम करहैड़ा बृहस्पतिवार दोपहर 2:30 बजे के लगभग शिवा प्रॉपर्टी पर किसी काम से आए थे। जब वे ऑफिस बाहर निकल कर रोड क्रॉस करने का इंतजार कर रहे थे तभी पीछे से एफजेड बाइक पर दो बदमाश आए और बाइक पर पीछे बैठे एक बदमाश ने प्रमोद के गले से सवा दो तोले बेनी सोने की चैन तोड़ ली और फरार हो गए। उन्होंने भागकर बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन वह मौके से फरार होने में कामयाब हो गये। प्रमोद निर्वाण ने थाना साहिबाबाद में घटना की रिपोर्ट लिखाई है।
वहीं पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर मुकद्दमा पंजीकृत कर लिया गया है और सीसी टीवी फुटेज के आधार पर बाइक सवार बदमाशों की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन