
झाँसी। जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय के परिसर से एक बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। यह घटना थाने से महज कुछ ही कदमों की दूरी पर हुई, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
थाना व ग्राम ककरबई निवासी नीरज कुमार पुत्र बृजकिशोर, ने गुरसरांय थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह सरकारी अस्पताल में अपनी कार किराये पर चलाता है। दिनांक 5 मार्च को अपनी डिस्कवर बाइक (क्रमांक- डीएन 09 एम 3168) अस्पताल परिसर में नवनिर्मित भवन के दवा स्टोर कक्ष के पास खड़ी की थी और सरकारी काम से चला गए था।
जब 14 मार्च को वह अस्पताल पहुंचा, तो बाइक वहां से गायब थी। उसने पूरे दिन बाइक की खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार थाने में शिकायत पत्र देकर मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की।
गौरतलब है कि यह घटना पुलिस थाने के पास सीएचसी में हुई, जिससे स्थानीय लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और क्या चोरों तक पहुंचने में सफल होती है या नहीं।