बीरभूम हिंसा : BJP और TMC विधायकों में मारपीट, शुभेंदु संग पांच MLA सस्पेंड

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसा का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हिंसा को लेकर उठे विवाद का असर सोमवार को बंगाल विधानसभा में भी देखने को मिला। विधानसभा में सोमवार को भारती जनता पार्टी ( BJP ) और तृणमूल कांग्रेस ( TMC ) के विधायक आपस में भिड़ गए। विधानसभा की अनदेखी करने के आरोप में बीजेपी विधायकों ने जमकर नारेबाजी की और विधानसभा की कार्यवाही का वॉकआउट किया।

मिली जानकारी के मुताबिक, बंगाल विधानसभा में बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा (Manoj Tigga) और TMC विधायक असित मजूमदार के बीच मारपीट हुई। बताया जा रहा है कि इस मारपीट में असित मजूमदार घायल हो गए हैं। हाथापाई मामले में शुभेंदु अधिकारी समेत 5 बीजेपी विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया है।

जानिए सस्पेंड विधायकों के नाम

विधानसभा से सस्पेंड होने वाले विधायकों में शुभेंदु अधिकारी, मनोज तिग्गा, नराहरी महतो, शंकर घोष, दीपक बरमन का नाम शामिल है। इनको अगले आदेश तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।

जाने पूरा मामला

दरअसल पश्चिम बंगाल विधानसभा में बीरभूम नरसंहार Birbhum Violence समेत अन्य मामलों में बीजेपी विधायक अनदेखी से नाराज थे। इनका आरोप है कि सदन में विरोधी दल के विधायकों की अनदेखी की जा रही है। इसी से गुस्सा विधायकों ने जमकर नारेबाजी की। नारेबाजी का विरोध कर रहे टीएमसी के विधायकों के साथ झगड़ा शुरू हो गया।

बीजेपी विधायकों ने कागज के टुकड़े को स्पीकर पर उड़ाया

बीजेपी विधायकों ने सत्तारूढ़ दल टीएमसी और ममता बनर्जी की सरकार पर विधानसभा को नरजदांज करने के खिलाफ विधासनभा में जमकर हंगामा किया। बीजेपी के विधायकों ने नारेबाजी की और उनकी सुरक्षाकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। बीजेपी के विधायकों ने कागज के टुकड़े फाड़कर स्पीकर पर उड़ाया और बेल में उतरकर नारेबाजी की।

बेल में उतरे टीएमसी के विधायक

बीजेपी विधायकों की नारेबाजी के बाद टीएमसी के विधायक भी बेल में उतर गए और आपस में भिड़ गए। मंत्री फिरहाद हकीम ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन वह भी आपस में उलझते दिखे।

इसमें विधायक नरहरि महतो गिर गए। बीजेपी MLA मनोज टिग्गा के कपड़े फाड़ने के साथ ही उन पर हमला करने का आरोप लगा है। वहीं ये भी बताया जा रहा है कि इस धक्कामुक्की में असित मजूमदार भी घायल हो गए हैं।

जानिए ममता बनर्जी ने कौन सा छिपाया राज

बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर कई पोस्ट किए हैं। इसमें लिखा है- पश्चिम बंगाल विधानसभा में जबरदस्त हंगामा। राज्यपाल के बाद अब टीएमसी विधायकों ने रामपुरहाट नरसंहार पर बातचीत की मांग को लेकर बीजेपी के मुख्य सचेतक मनोज तिग्गाओ समेत बीजेपी विधायकों पर हमला बोला है। क्या छिपाना चाहती हैं ममता बनर्जी?

विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सत्र की शुरुआत में बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने सत्र के बाहर सीट के गठन से लेकर मुआवजे की सभी घोषणाएं की हैं, लेकिन विधासनभा की कोई जानकारी नहीं दी गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी