उन्नाव में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, मृत बतखों में एवियन इन्फ्लून्जा की पुष्टि


उन्नाव(भास्कर)। जिले में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। पहला केस अचलगंज थाना क्षेत्र की एक ग्राम सभा मे पाया गया है। दो दिन पहले यहां तालाब किनारे मिली मृत बतखों को परीक्षण के लिए भेजा गया था। जिनमे एवियन इन्फ्लून्जा की पुष्टि की गई है। जिस पर जिलाधिकारी ने गाइडलाइन जारी की है। उन्होंने बताया कि 20 जनवरी को अचलगंज थाना क्षेत्र के हड़हा गांव में तालाब किनारे तीन बतखों के मृत पाए जाने की सूचना पर पहुंची टीम ने बतखों के शव को परीक्षण के लिए भेजा था जिसकी रिपोर्ट आज आयी है।

जिसमे बतखों में बर्ड फ्लू(एवियन इन्फ्लून्जा) की पुष्टि की गई है। जिस पर उक्त क्षेत्र को संक्रमित जोन घोषित किया जाता है।बताया कि इसके अंतर्गत आने वाले गांवों के मुख्य मार्गो को बंद किया जाएगा ताकि दूसरे गावो के लोग यहां न आ सके। किसी भी प्रकार के पशु पक्षियों के उत्पादन का आवागमन रोक दिया गया है। उन्होंने बताया कि संक्रमित जोन में मानकों को ध्यान में रखते हुए कलिंग का कार्य एवम निस्तारण किया जाएगा। राजकीय पशु चिकित्सालय को कंट्रोल रूम बना कर 24 घंटे कार्य करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को आदेश दिए है कि जोन में कलिंग किये गए पक्षियों के निस्तारण हेतु गड्ढा खोदने के लिए अर्थडिडिंग मशीन व फॉगिंग मशीन की व्यवस्था सुनिश्चित करे। उन्होंने बताया कि सभी को इससे बचाव हेतु मास्क का प्रयोग करना है साथ ही संक्रमित स्थान पर जाने से बचना है। उन्होंने सीएमओ को आदेह दिए कि तत्काल प्रभाव से कलिंग टीम को एंटी वायरस मेडिसिन उपलब्ध कराई जाए। पशु पक्षियों के उत्पादन, आवनगमन और क्रय विक्रय पर पूरी तरह रोक लगाई जाए। उन्होंने जनता से अपील की है कि यदि कही मृत पक्षी दिखे तो उसे चूने से परहेज करते हुए प्रशाशन को खबर करे और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दे।

खबरें और भी हैं...