भास्कर समाचार सेवा
साहिबाबाद। रामनगर स्थित सी-27,28 सुभाषचंद बोस निःशुल्क पुस्तकालय, वाचनालय नजदीक डॉ० राम मनोहर लोहिया पार्क के प्रांगण में आयोजित किया गया। पुस्तकालय निःशुल्क वाचनालय का शुभारंभ समाज सेविका फूलमती यादव ने फीता काट कर व नारियल फोड़ कर किया।
लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक / अध्यक्ष राम दुलार यादव ने कहा कि आज हम महात्मा गांधी जी , लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्मदिन सदभाव भाईचारा दिवस के रुप में मना रहे है आज देश मे वैचारिक संकट पैदा हो गया है नफरत , असहिष्णुता, द्वेष ,अहंकार, धार्मिक पाखण्ड, जातिवाद 21वी शदी में भी चारोओर व्याप्त है महात्मा गांधी , लाल बहादुर शास्त्री ने कभी नही सोचा होगा कि यहां इतना नैतिक पतन होगा उनका मानना था कि जब भारत आजाद होगा तो सभी को समान अवसर और सामाजिक न्याय मिलेगा असमानता दूर होगी समाज मे अंतिम व्यक्ति को उन्नति का अवसर मिलेगा, महिलाओं को बराबरी हक और सुरक्षा मिलेगी लेकिन इन महापुरुषों का सपना चकनाचूर हो गया समाज के कमजोर वर्गों को सामन्तवादी , अलगाववादी, प्रतिक्रियावादी ताकते प्रताड़ित कर रही है महिलाओं के साथ बलात्कार इन्हें जान से मार देना आम बात हो गयी है नवजवान, बेरोजगार, किसान तबाह छोटे उद्योग चौपट छोटा व्यपारी मजदूर दो जून की रोटी के लिए हाड़ तोड़ मेहनत कर रहा है भ्रष्टाचार का बोल बाला है।
आज देश के लोगो को गांधी जी ,लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन से सीखना चाहिए उनकी सादगी ,मितव्यता नैतिकता को अपने मन मे उतारना चाहिए तभी हम सभी वर्ग के प्रति न्याय कर पाएंगे। देश मे सदभाव , भाईचारा को मजबूत करेंगे तभी देश , व्यक्ति, समाज शक्तिशाली होगा ।
कार्यक्रम के अंत मे पुस्तकालय में पुस्तक जरूरतमंद छात्रा को वितरित की गयी। फुलमती यादव ने पुस्तक भेंट की। सुशील पांडेय ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
इस मौके पर बी०एन तिवारी,वेद प्रकाश कौशिक,वीरेंद्र यादव एडवोकेट,प्रवीण वर्मा,अशोक शाह, शिवानंद चौबे, संजू शर्मा, बिंदु राय,रेणु पूरी,मीना ठाकुर, अंशु ठाकुर,सुशिल पांडेय,यासीन मुखिया,अमृत लाल चौरसिया, जय नारायण शर्मा,मनोज कुमार, संजय शर्मा, विष्णु दत्त अवस्थी, रघुनाथ प्रसाद, विपिन देव, इंजीनियर धीरेंद्र यादव, सुनील यादव, दीक्षा, मयंक शर्मा, शुभम सिंह, कमल सिंह, अंश पांडेय, अवनीश नागर,प्रिंस राय, हेमन्त कौशिक, डीके, पीके गौतम, सचिन, भव्या कौशिक,सरस्वती शर्मा, अंकीत, जयंत शर्मा, रचना, आशीष, आयुष, मंगल महतो, विकास, कुसुम पांडेय, फ़ोजुदिन, संजीव भाटी आदि थे।