बर्थडे स्पेशल: विराट के इस फैसले ने बदली युवी की जिंदगी, जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। पंजाब के चंडीगढ़ में 12 दिसंबर 1981 में जन्में युवराज ने भारत को 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप का चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। युवराज ने वैसे तो क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। लेकिन लोगों के दिलों में उनकी जगह अब भी बरकरार है। उन्होंने भारतीय टीम को कुछ ऐसे पल दिए हैं जो हमेशा के लिए सुनहरे अक्षरों में कैद हो गए हैं। इन्हीं में से एक है, छह गेंदों में छह छक्के लगाना। इसीलिए युवराज को ‘सिक्सर किंग’ के नाम से भी जाना जाता है। उनके जन्मदिन के अवसर पर BCCI ने ट्विट कर दी बधाई।

2007 में क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुए टी-20 वर्ल्ड कप में उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ड ब्राड के एक ही ओवर में 6 छक्के लगाए थे और सिर्फ मात्र 12 गेंदों में ही अपना अर्धशतक भी पूरा किया था। खास बात यह है कि पहली बार हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने युवराज सिंह के अहम योगदान की वजह से टूर्नामेंट अपने नाम किया था। इसके अलावा युवराज को 2011 में क्रिकेट विश्व कप में उनके योगदान के लिए भी मैन ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया था। युवराज सिंह ने अंडर-19 विश्व कप, टी20 विश्व कप और वनडे विश्व कप, तीनों ही अपने नाम किए और तीनों ही मौकों पर वो स्टार बनकर भी सामने आए।

युवराज के जीवन में जानलेवा संघर्ष (कैंसर) भी आया, लेकिन समय को चुनौती देकर ये युवा फिर वापस लौटा। अभी भी लड़ रहा है और शायद तब तक लड़ेगा जब तक समय खुद नहीं कहता कि ‘मैं पूरा हो चुका हूं’। युवराज सिंह को वनडे विश्व कप के बीच में ही अंदाजा हो गया था कि वो बीमारी से जूझ रहे हैं लेकिन उसको उजागर करने के बजाय उन्होंने देश के लिए खेलते रहने का फैसला किया और अंत में भारत जीता और वो टूर्नामेंट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बनकर उभरे।

कोहली के फैसले से बदली युवी की जिंदगी 
जब भारत को दूसरा 2011 विश्व कप दिलाने में सबसे बड़ा रोल निभाने वाले इस खब्बू बल्लेबाज को खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर कर दिया गया था। सारी उम्मीदें खत्म नजर आ रही थी। तभी उन्हें पिछले साल यानी जनवरी 2017 में खुद को साबित करने का एक और मौका दिया गया। तब टीम इंडिया की कमान स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के हाथों में थी।

युवराज ने इस बाॅलीवुड अभिनेत्री से रचाई शादी 

वही युवी ने अपनी जीवनसाथी को बॉलीवुड इंडस्ट्री से चुनी। जिसका नाम था हेजल। आपको बता दें कि बॉलीवुड में करीना कपूर की दोस्त का किरदार फिल्म बॉडीगार्ड में न‍िभाया था। क्रिकेटर युवराज संग लंबे रिश्ते के बाद हेजल कीच ने 2016 में शादी रचाई थी। बता दें हेजल कीच से पहले बॉलीवुड की कई हिरोइनों ने ड‍िप्र‍ेशन का श‍िकार होने की बात कबूली थी। जिसमें दीप‍िका पादुकोण जैसी हिरोइनों का नाम शामिल है। उन्होंने बताया था कि कैसे डिप्रेशन पर जीत पाकर सफल अभिनेत्रियों में अपना नाम दर्ज कराया।

 

खबरें और भी हैं...