BJP के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का एलान जल्द; चर्चाओं के बीच 10 अप्रैल को CM, प्रदेश अध्यक्षों और संगठन महामंत्रियों को बुलाया गया दिल्ली

केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर लंबे समय से मंथन चल रहा था और अब नए अध्यक्ष के लिए इंतज़ार खत्म होने जा रहा है। BJP ने अपने सभी मुख्यमंत्रियों, प्रदेशों के अध्यक्ष और संगठन महामंत्रियों को 10 अप्रैल को दिल्ली आने के लिए कहा है। जेपी नड्डा का BJP के अध्यक्ष के तौर पर कार्यकाल खत्म हो गया है और सेवा विस्तार के ज़रिए वे अभी इस पद पर बने हुए हैं। BJP के नए अध्यक्ष के चयन को लेकर चर्चा है कि अगले महीने  पार्टी के नए अध्यक्ष के नाम का एलान हो सकता है। पार्टी के नए अध्यक्ष के लिए BJP के शीर्ष नेतृत्व की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक के बीच चर्चा होनी है और माना जा रहा है कि पीएम मोदी के नागपुर दौरे के दौरान उनकी मोहन भागवत से मुलाकात हो सकती है

BJP के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए ज़रूरी राज्य इकाईयों के चुनाव चल रहे हैं और कई राज्यों में नए प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष समेत ज़रूरी इकाईयों का एलान भी किया जा चुका है। सूत्रों की मानें तो नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का एलान सिर्फ RSS के साथ पूरी तरह से चर्चा ना हो पाने के चलते ही लंबा खिच रहा है। अब पीएम मोदी के नागपुर दौरे के बाद नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम को RSS की तरफ से भी हरी झंडी मिलने की पूरी संभावनाएं हैं। वहीं, माना जा रहा है कि 18 अप्रैल को दक्षिण भारत के राज्य कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में BJP की राष्ट्रीय परिषद की बैठक भी होगी और इसी में पार्टी के नए अध्यक्ष की ताजपोशी पर मुहर लगाई जाएगी। 

BL संतोष ने राज्य इकाईयों को दिए निर्देश

वहीं इस बीच सूत्रों का कहना है कि BJP के संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने सभी राज्यों के प्रभारियों व प्रदेश अध्यक्षों को संदेश दिया है। इस संदेश में कहा गया है कि जहां भी प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव हो चुका है, वहां केंद्रीय पर्यवेक्षकों और राज्य प्रभारियों के मार्गदर्शन में मंडल समिति और जिला समिति का निर्माण किया जाए। इतना ही नहीं पत्र में कहा गया है कि जिन राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव नहीं हुआ है, वहां सिर्फ मंडल समिति का गठन किया जाए। साथ ही कहा गया है कि अगले निर्देश तक पार्टी के मोर्चों में किसी भी प्रकार की नियुक्तियां नहीं की जाए। पत्र में ⁠महिलाओं और एससी/एसटी वर्ग को पर्याप्त जगह देने की बात भी स्पष्ट तौर पर कही गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन