
नई दिल्ली (ईएमएस)। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल का एक महिला को थप्पड़ मारने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। दरअसल आवारा कुत्तों की नीति पर महिला के साथ उनकी बातचीत चल रही थी।
इस बीच महिला पूर्व मंत्री का वीडियो रिकार्ड करने लगी। जिस पर उन्होंने अपना आपा खोते हुए महिला को लोगों के बीच थप्पड़ जड़ दिया। उन्होंने महिला से कहा कि आप वीडियो क्यों रिकार्ड कर रही हो, क्या आप ओवर स्मार्ट हो। ज्यादा स्मार्ट बन रही हो। क्या मैं आपका वीडियो बना रहा हूं ? आप मेरा वीडियो क्यों बना रहे हो? विजय गोयल दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान लोगों से बातचीत कर रहे थे और उनके सवालों जवाब दे रहे थे।विजय गोयल ने लोक अभियान संस्था की तरफ से आरडब्ल्यूए की बैठक बुलाई थी। इसमें दिल्ली-एनसीआर समेत बंगलूरू, मुंबई व देश के दूसरे हिस्सों से प्रतिनिधि हिस्सा लेने पहुंचे थे। बैठक में लावारिस कुत्तों के लगातार काटने की समस्या पर सार्थक बहस होनी थी। इसके बाद एक मसौदा तैयार करना था कि नगर निगम समेत अन्य पशु प्रेमी संस्थाओं को अवगत कराया जा सके कि कुत्तों के आतंक से बच्चे और बुजुर्ग पार्क में जाने से कतरा रहे हैं। मौके पर पहुंचकर कुछ पशु प्रेमी मंच पर चढ़ गए और विजय गोयल से माइक छीनने लगे। पशु प्रेमियों का कहना था कि इस तरह की चर्चा उचित नहीं है।
धीरे-धीरे हंगामा बढ़ता गया। इसी बीच एक शख्स ने तैश में आकर समाधान मसौदे को फाड़कर फेंक दिया। बीचबचाव करने पहुंची महिलाओं से दूसरे गुट की महिलाएं उलझ गईं। दोनों तरफ की महिलाओं ने एक-दूसरे को थप्पड़ मार दिए।
BJP leader and ex Union minister @VijayGoelBJP slaps a Delhi woman publicly during a conversation on strag dog policy pic.twitter.com/h2tQGUkY3d
— The New Indian (@TheNewIndian_in) June 5, 2023
इसके बाद पूरे हॉल में जमकर हंगामा शुरू हो गया। पुलिस के आने के बाद ही मामला शांत हुआ और कुत्तों के काटने की घटना पर चर्चा हो सकी। डीसीपी, नई दिल्ली प्रणव तायल का कहना है कि पुलिस को काेई शिकायत नहीं मिली है। बैठक में मामूली झगड़ा हुआ था। इसे शांत करवा दिया गया है। अगर कोई पक्ष मामले की शिकायत करता है तो जांच होगी।
विजय गोयल ने बताया कि उन्होंने स्पीकर हॉल बुक करवाया था। बाद में उन्हें यह जानकारी मिली कि सांसद मेनका गांधी ने भी उसी समय पर बगल का डिप्टी स्पीकर हॉल बुक करवा दिया। उनका आरोप है कि इससे इस बात की आशंका हो गई कि लोग हमारी बैठक में हंगामा कर सकते हैं। ऐसा हुआ भी। गोयल ने आरोप लगाया कि वह लोग अवैधानिक तरीके से बैठक में आए और हंगामा किया। एक महिला ने मंच पर चढ़कर माइक पर उल्टा-सीधा बोला।
वहां जितने भी लोग थे, उन सभी को बोलने का अवसर दिया गया, जिनमें जेएनयू और डीयू की प्रोफेसर एवं एनजीओ व आरडब्ल्यूए की महिला प्रतिनिधि भी थीं।















