कांग्रेस की 3 राज्यों में शानदार जीत के बाद भाजपा ने अपनी कमर कस ली है. आगमी लोक सभा चुनाव में भाजपा अब कोई भी लगती नहीं करना चाहती जिससे उसे भारी नुकशान का सामना करना पड़े. बताते चले बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के बीच सीट शेयरिंग को लेकर ऐलान हो गया है. 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी और जेडीयू 17-17 और लोजपा छह सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. इसके साथ ही रामविलास पासवान को राज्यसभा भेजा जाएगा. कई दौर की बैठकों के बाद सीट शेयरिंग को फाइनल कर दिया गया.
राज्यसभा में एनडीए के उम्मीदवार होंगे पासवान
बीजेपी और जेडीयू 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीट शेयरिंग की जानकारी दी. फिलहाल कौन सी पार्टी किस सीट पर चुनाव लड़ेगी इसका फैसला नहीं हुआ है.
बीजेपी के दोनी पड़ी सबसे ज्यादा कुर्बानी
सीट शेयरिंग के नए समीकरण के मुताबिक, बीजेपी ने गठबंधन के घटक दलों के लिए सबसे ज्यादा कुर्बानी दी है. 2014 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो बिहार में बीजेपी 30, लोजपा सात और रालोसपा तीन सीटों पर चुनाव लड़ी थी. इस चुनाव में जेडीयू ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ लिया था. जेडीयू के साथ आने के बाद सबसे ज्यादा बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ रहा है.