कासिम अली \ श्रीपाल राणा
मुरादाबादI बिजनौर स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सैनी एमएलसी निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय मलिक को करारी शिकस्त दी है। मालूम हो कि मुरादाबाद और बिजनौर समाजवादी पार्टी का गण है।
बिजनौर स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र के लिए 8 अप्रैल को वोटिंग हुई थी और 12 अप्रैल को वोटों की गिनती सुबह निर्धारित समय पर शुरू हुई। कुल 14 टेबल ओं का शुरू हुई गिनती के पहले चरण में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह को प्रथम चक्र तक कुल 358 वोट मिले जबकि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सतपाल सैनी को 3098 हासिल हुए और उन्होंने पहले ही चक्कर में जीत का मुकाम लगभग तय कर लिया। बावजूद इसके दूसरे चक्र तक समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजय प्रताप मलिक को कुल 9 92 बोट हासिल हुए जबकि भाजपा के प्रत्याशी सतपाल सैनी 5906 वोटों की संख्या तक पहुंच चुके थे। इस तरह समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह मलिक को कुल 1107 वोट प्राप्त हुए और वह एमएलसी बनने का सफर तय नहीं कर पाए जबकि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और संभल के पूर्व सांसद सत्यपाल सैनी को 6604 वोट प्राप्त हुए और इस तरह सतपाल सैनी मुरादाबाद बिजनौर स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के सदस्य निर्वाचित हो गए। पूरी गणना के दौरान 114 वोटों को खारिज कर दिया गया।