भास्कर समाचार सेवा
इटावा। एकात्म मानववाद, अंत्योदय के सिद्धांत पर अपना संपूर्ण जीवन गांव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित और वंचित के उत्थान के लिए न्योछावर कर देने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को भारतीय जनता पार्टी देश के प्रत्येक बूथ पर मनाने तथा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत पीएम मोदी जी के देश को संबोधित करने वाले कार्यक्रम ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुनाने का काम किया जा रहा है।
भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने पदाधिकारियों के साथ दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किये तथा सदर विधानसभा में इटावा नगर प्रथम मण्डल के शक्ति केंद्र सुन्दर पुर के बूथ नम्बर-296, पक्का बाग पर मण्डल पदाधिकारी अमित दुबे के आवास पर नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को मण्डल अध्यक्ष सुशांत दीक्षित व जिला पदाधिकारियों व बूथ पदाधिकारियों के साथ सुना। जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा समाज की प्रगति के जिस लक्ष्य के लिये उन्होंने जीवन समर्पित किया, उसे प्राप्त करने के लिये, उनके दिखाये मार्ग पर हम सब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। कार्यक्रम में जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी, अन्नू गुप्ता, प्रशांत राव चौबे, जिला उपाध्यक्ष विवेक भदौरिया, जिला मंत्री रजत चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, कार्यालय प्रभारी रवि प्रकाश धनगर, बासु चौधरी, रोहित भदौरिया सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।
खबरें और भी हैं...