
- पुलिस में हड़कंप, घायल को जिला अस्पताल में कराया भर्ती
- एसपी सिटी ने कहा-आरोपियों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई
- घायल को देखने वाली भीड़ जुटी तो अस्पताल में तैनात की पुलिस
मुरादाबाद । थाना सिविल लाइन के क्षेत्र मोरा की मिलक में भाजपा पार्षद अजय तोमर ने फौजी के बेटे मयंक से हुए विवाद में गोली चलाकर सनसनी फैला दी है। हमला आशियाना स्थित स्कूल के सामने किया गया है। गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया है। घायल का जिला अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है।
मोरा की मिलक निवासी मयंक के पिता फौजी हैं तथा मयंक भी फ़ौज में भर्ती होने की तैयारी कर रहा है। मयंक को गोली मारे जाने की सूचना मिलते ही परिवार वाले दोस्तों के साथ जिला अस्पताल पँहुच गए थे जिससे अस्पताल में लोगों की भीड़ हो गई। दूसरी तरफ पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। घायल मयंक गुर्जर ने बताया कि भाजपा पार्षद ने उसके साथ फोन पर गाली गलौज की और विरोध करने पर आशियाना में बात करने के लिए बुलाया था।
आरोप है कि वह कुछ बात कर पाता भाजपा पार्षद ने उसको गोली मार दी। बताया जाता है कि घायल मयंक को उसके साथ मौजूद दो दोस्त स्कूटी पर बीच में बैठाकर थाना सिविल लाइन पहुँचे जहां युवक को खून से लथपथ देखते हुए इंस्पेक्टर सिविल लाइन मनीष सक्सेना ने घटना की बाबत पूछताछ करके तत्काल अस्पताल भेज दिया। घायल मयंक ने बताया कि वह पढ़ाई छोड़ चुका है और पिता की तरह ही फ़ौज में भर्ती होने की तैयारियों में जुटा हुआ है।

इंस्पेक्टर सिविल लाइन को मयंक और उसके दोस्तों ने बताया कि गोली भाजपा पार्षद अजय तोमर ने मारी है। थाना प्रभारी ने तत्काल पुलिस टीमों को लगा दिया जिसमें एक टीम को घायल युवक के साथ जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया और दूसरी टीम को तत्काल मौके पर भेजा गया है। डॉक्टरों का कहना है कि युवक के पैर में मौजूद गोली का निशान देखकर प्रतीत होता है कि गोली अभी टांग में ही फंसी हुई हैं। उन्होंने कहा है कि एक्सरे के बाद सही स्थिति सामने आएगी। गोली टांग में होने पर ऑपरेशन के माध्यम से निकाला जाएगा। डॉक्टरों का कहना है कि मयंक खतरे से बाहर है। जिला अस्पताल भीड़ जुटने पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने मीडिया को बताया कि मयंक को गोली मारने की जांच की जा रही है। घायल ने अजय तोमर पर फायर करने का आरोप लगाया है। उसके परिवार से तहरीर देने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करके हमलावर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि घायल का बेहतर तरीके से उपचार कराया जा रहा है।