
भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकंदराराव। नगर में हो रही अघोषित विद्युत कटौती को लेकर जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीओ से मिला और ऊपर से मिल रही सप्लाई का रोस्टर चेक किया। उसके आधार पर यह देखा गया कि नगर में विद्युत विभाग कितनी सप्लाई दे रहा है। जिससे प्रतिनिधिमंडल संतुष्ट नहीं हुआ और एसडीओ को सुधार करने की हिदायत दी। जिससे कि नगर की जनता को सुचारू सप्लाई मिल सके। नगर में कुछ धार्मिक स्थलों पर लगी हुई एसी के बारे में भी अवगत कराया जिसके कारण विद्युत विभाग पर लोड बढ़ा हुआ है। जबकि ऐसा कोई आदेश नहीं है कि धार्मिक स्थलों पर एसी का बिना कनेक्शन के उपयोग किया जाए। बिजली विभाग में संविदा कर्मियों के जनता के प्रति खराब व्यवहार को लेकर भी प्रतिनिधि मंडल ने आक्रोश व्यक्त किया। तथा बिजली विभाग में शीघ्र सुधार करने की हिदायत दी। जब प्रतिनिधि मंडल ने सिकंदराराव में हो रही अघोषित कटौती का कारण पूछा तो इस संदर्भ में एसडीओ सिकंदराराव ने बताया कि ऊपर से रोस्टर के मुताबिक लाइट कम मिल रही है और जो लाइट मिलती है उसमें लोकल फॉल्ट हो जाते हैं। जिसका कारण ओवरलोड, आंधी की समस्या व जर्जर तार है। एसडीओ ने बताया कि हमने केवल का एस्टीमेंट बनाकर भेज दिया है लेकिन अभी तक ऊपर से पास होकर नहीं आया है। जो केवल आई थी वह हमने डलवा दी और हमारा प्रयास है कि आने वाले कुछ दिनों में केवल की जो समस्या है वह दूर हो जाए। रोस्टिंग चार्ट से प्रतिनिधिमंडल संतुष्ट नहीं हुआ इसलिए मुकुल गुप्ता सभासद के नेतृत्व में तीनों फीडर की नोटिंग करने के लिए एक 3 सदस्यीय कमेटी गठित की गई, जो 1 हफ्ते तक इसकी नोटिंग करेगी और 1 हफ्ते के बाद इस नोटिंग को बिजली विभाग के रोस्टर से मिलाया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में सूरज वार्ष्णेय, नितिन पुंडीर, कमलनयन वार्ष्णेय, प्रवीण वार्ष्णेय, अभिषेक वार्ष्णेय, अनिल जादौन, प्रिंस गुप्ता, मोनू माहेश्वरी, निर्मल दास, अखिल वार्ष्णेय, बंटी खलीफा, ललित मोहन वार्ष्णेय, प्रवीण पचौरी, मनोज गोस्वामी, नितिन वार्ष्णेय, निशांत पाराशर, आकाश शर्मा, मयंक गुप्ता, वैभव गुप्ता, राजू परमार आदि लोग मौजूद थे।