दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने ऑटोवालों से की चाय पर चर्चा

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आज हजरत निजामुद्दीन में ऑटों वालों के साथ चाय पर चर्चा किया। सैकड़ो की संख्या में पहुंचे ऑटोवालों ने उनके द्वारा कल दिए गए सात आश्वासनों पर उनका स्वागत किया और साथ ही पिछले 10 सालों की तरह एक बार फिर से चुनावी जुमला साबित होने वाले अरविंद केजरीवाल की पांच बातों को लेकर अवगत कराया। इस मौके पर मयूर विहार जिला अध्यक्ष विजेन्द्र धामा, निगम पार्षद संदीप कपूर एवं आटो यूनियन नेता राजेन्द्र सोनी उपस्थित थे।

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के ऑटोवालों ने भाजपा के साथ दिल्ली को बदलने की जो एक मुहिम उठाई है, वह अब अरविंद केजरीवाल के किसी भी झांसे में नहीं आने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि ऑटोवालों को घर बुलाकर चाय पीने से उनकी समसयाएं हल नहीं होती है बल्कि उनके घर जाना होता है और आज हम निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन प्रिपेड बूथ पर ऑटोवालों के आमंत्रण पर आए हैं और भाजपा ऑटो वाले भाईयों से किए गए हर वायदे को पूरा करेगी।

सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि अब दिल्ली में अगर वह आएंगे तो ऑटोवालों से किए गए वायदों को पूरा करेंगे। उनसे सिर्फ एक सवाल है कि अभी उनकी सरकार है तो वे ऑटो वालों से किए गए वायदों को अभी ही क्यों नहीं पूरा करते।

उन्होंने कहा कि गाड़ी पास कराने के लिए पैसे देना, सड़क पर अगर फोन पर बात कर लें तो फोटो खींचकर चालान आ जाता है। सरकार उनकी है तो ये हाल है फिर वह आगे किस आधार पर ऑटो वालों से वायदा कर रहे हैं।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने साल 2014 में ऑटो वालों से 10 वायदें किए थे लेकिन आज तक उन वायदों को ना ही पूरा किया गया और ना ही उनकी सरकार द्वारा पहल की गई। ऑटो स्टैंड बनाना, मीटर में वेटिंग मिलना, ऑटो की जब्ती पर पूर्ण रोक, शोषण करने वाले फाइनेंसरों पर कार्रवाई, ट्रांसपोर्ट विभाग की रिश्वतखोरी पर रोक जैसे वायदे केजरीवाल ने किए थे लेकिन आज तक एक भी वायदा पूरा हुआ है तो बताएं।

सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के ऑटोवाले ही नहीं बल्कि दिल्ली की जनता तैयार है और भाजपा की सरकार आना तय है, दिल्ली में परिवर्तन निश्चित है हो कर रहेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें