विधानसभा सीतापुर, महोली, सिधौली तथा बिसवां पर टिकी लोगो की निगाहें
सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी के हाईकमान ने चौथे चरण में होने वाले सीतापुर जिले में चुनाव के पांच विधानसभाओं के प्रत्याशी घोषित कर दिए है। पार्टी नें अपने पुराने चेहरों पर ही भरोसा जताया है जिन पांच लोगो को टिकट दिए गये हैं उन मे भाजपा के पूर्व से ही चार विधायक हैं जबकि महमूदाबाद से आशा मौर्या हारी हुई प्रत्याशी है। लेकिन फिर भी भाजपा ने उन पर भरोसा जताते हुए टिकट उन की झोली में डाल दिया है।
बताते चलें सीतापुर जिले में 9 विधानसभाऐं है जिनमें बीती 2017 के विधानसभा के चुनाव में भाजपा ने 7 सीटों पर भगवा फहराया था। विधानसभा महमूदाबाद तथा सिधौली विधानसभाओं में सपा तथा बसपा के विधायक चुने गये थे। विधानसभा चुनाव 2022 की दंुदुभी बच चुकी है। लोगों की निगाहें बीते काफी दिनों से सीतापुर की विधानसभाओं की टिकट बांटे जाने को लगी हुई थी। लोगो को बेसर्बी से इंइतजार था कि किसे टिकट मिलेगा किसे नही मिलेगा। इसी उहा पोह के बीच शुक्रवार को भाजपा ने सीतापुर जिले की पांच विधानसभाओं के टिकट फाइनल कर दिए है। जिसमें विधानसभा हरगांव से भाजपा विधायक सुरेश राही, लहरपुर के विधायक सुनील कुमार वर्मा, सेउता विधायक ज्ञान तिवारी तथा हरगांव के विधायक राम कृष्ण भार्गव को टिकट दिया है। वहीं विधानसभा महमूदाबाद से पूर्व प्रत्याशी रह चुकी आशा मौर्य पर भाजपा ने अपना दांव लगाया है। बतादें कि वर्ष 2017 के विधानसभा के चुनाव में भाजपा ने आशा मौर्य को ही टिकट दिया था लेकिन वह चुनाव हार गयीं थीं।
चार विधानसभाओं पर लोगों की लगी नजरें
सीतापुर जिले की पांच विधानसभाओं से प्रत्याशी घोषित तो कर दिए गये लेकिन चार विधानसभाओं की घोषणा नही हुई जिससे लोगों में और भी जिज्ञासा बढ गई है। विधानसभा सीतापुर,विधानसभा महोली, विधानसभा सिधौली तथा विधानसभा बिसवां में प्रत्याशियों की घोषणा नही की गई है जिससे लोगों में जिज्ञासा उत्पन्न हो गई है।