केन्द्र की भाजपा सरकार ने किया किसानों और मजदूरों के साथ धोखा : अन्नू टण्डन

अमित शुक्ला 
उन्नाव। केन्द्र की भाजपा सरकार ने किसानों-मजदूरों के घरों के चूल्हें को तहस-नहस कर दिया, युवा रोजगार खत्म होने से मानसिक वेदना से गुजर रहा है। कर्मचारी, शिक्षक सरकार की गलत नीतियों से सड़क पर संघर्ष करने को मजबूर है। बहन बेटियाँ असुरक्षित महसूस कर रही है, अराजकता के कारण ये मंज़र आज पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार की वजह से दिखाई पड़ रहा है।
उक्त विचार पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने सफीपुर विधानसभा के चकलवंशी, पावा, जमाल नगर, सनहा चौराहा, दलदलहा, सेवापुरवा, रुपपुरचन्देला, दौलतियारपुर, छूही, शाहपुर, मऊ मंसूरपुर, अंधेलिया, सफीपुर टाउन, ब्रम्हना, जमलद्दीपुर, गोपालपुर, मखदूम नगर, खरगौरा, कूरेमऊ, रसूलाबाद, मिर्जापुर, मेथीटिकुर आदि गाँव में दौरे के दौरान जनता से संवाद स्थापित करते हुये कही।
पूर्व सांसद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा जनता के हित को सर्वोपरी रखकर योजनायें तैयार की। देश में चाहें किसान कर्ज माफी की बात हो, सूचना का अधिकार, खाद्य गांरटी योजना, शिक्षक-कर्मचारी हित, महिला सम्मान की बात हो, सारी योजनायें जनता की भलाई को दृष्टिगत रखकर तैयार की गई।
उन्होंने कहा कि उन्नाव में आम जन मानस का स्नेह सदैव मुझे मिला। उनके स्नेह व समर्थन से आज मैं पूरी तरह उन्नाव की सेवा में तत्पर हूँ और लगातार करती रहूँगी। पूर्व सांसद अन्नू टण्डन का भव्य स्वागत जगह-जगह पर सफीपुर विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया।
पूर्व सांसद के साथ दौरे में प्रमुख रुप से अनूप मेहरोत्रा, श्यामा सिंह, विमलेश सिंह, मंजू भारती, राजीव रतन राजवंशी, अरशद जमील एडवोकेट, राम करन, अमन मिर्जा, मो0 यूनुस, राम बरन रावत, मो0 शरीफ, मो0 खलीक, आर0के0 चौहान, ओम प्रकाश राजपूत, रामराज, रमेश चन्द्र गुप्ता, शमशाद, फतेह बहादुर सिंह, कुलदीप यादव, राम कुमार, राम विलास, अजय, अवधेश, लवकुश, राजेश, अभय, रामधन गुप्ता, उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें