यूपी में फिर बनने जा रही पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार : अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री ने स्थानीय रामलीला मैदान में किया विशाल जनसभा को संबोधित

मोहम्मदी खीरी। भाजपा सरकारों ने सबका साथ सबका विकास के आधार पर कार्य किया है जबकि सपा बसपा कांग्रेस पार्टियों ने सिर्फ अपने विकास पर ध्यान दिया है उत्तर प्रदेश में एक बार पुनः प्रचंड बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। उक्त बातें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रामलीला मैदान में आयोजित एक जनसभा में कहीं।खचाखच भरे मैदान में भाजपा के पक्ष में आयोजित जनसभा में बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व में भारत का सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने ऐसे कार्य किए हैं जो मील का पत्थर साबित होंगे उन्होंने कहा कि चाहे एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो या कोरोना काल में 15 करोड़ लोगों को महीने में दो बार राशन देना,

योगी सरकार के सभी कार्य जनहित और गरीब हित में हैं। समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार मे सिर्फ गुंडाराज था भ्रष्टाचार चरम पर था जिसे समाप्त करने का कार्य योगी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी परिवार वादी पार्टियां हैं जहां एक ही परिवार के लोगों का हमेशा कब्जा रहता है भाजपा के घोषणा पत्र में शामिल बातों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि एक बार पुनः भाजपा सरकार बनने पर घोषणा पत्र में शामिल सभी वादों को पूरा करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कश्मीर को देश से जोड़ने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है इसके अलावा पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर जवाब देने का कार्य भी हुआ है उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में गुंडे माफिया या तो जेल में है या जीवित नहीं बचे हैं वहीं योगी सरकार ने प्रदेश के तमाम जिलों को मेडिकल कॉलेज देने का कार्य किया है

शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार के कार्य सराहनीय है उन्होंने उपस्थित सभी लोगों के हाथ उठाकर उन से पुनः योगी सरकार बनाने तथा लोकेन्द्र प्रताप सिंह को जिताने का आश्वासन लिया इससे पूर्व मंच पर केंद्रीय गृहमंत्री का उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री जितिन प्रसाद भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्थानीय सांसद श्रीमती रेखा अरुण वर्मा पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती कृष्णा राज विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह सहित तमाम लोगों ने स्वागत किया इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी राहुल जायसवालजिला महामंत्री ज्योतिर्मय बरतरिया नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता पुष्पा सिंह राममोहन रस्तोगी मनोज गुप्ता दिनेश गुप्ता गुरु प्रसाद अवस्थी मुकेश पांडे रामभरोसे बर्मा भूपेंद्र पाल सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट