भाजपा जनता के दिलो से अपना जनाधार खो चुकी : कुंवर दानिश अली

शहजाद अंसारी

बिजनौर/नगीना। पूर्व पालिकाध्यक्ष शेख खलीलुर्रहमान के निवास पर निजी कार्यक्रम में आये जनता दल(सेक्युलर) के प्रधान महासचिव व राष्ट्रीय प्रवक्ता कुंवर दानिश अली ने प्रेसवार्ता में कहा कि भाजपा अपना जनाधार जनता के दिलों से खो चुकी है बस चुनाव होने की देर है 2019 के चुनाव में गठबंधन की जीत होगी और सरकार बनेगी।।

मंगलवार की शाम नगीना के पूर्व पालिकाध्यक्ष शेख खलीलुर्रहमान के निवास पर उनके पुत्र समाजसेवी युवा नेता शाहनवाज खलील के साथ एक निजी कार्यक्रम में पत्रकार वार्ता में जनता दल (सेक्युलर) के प्रधान महासचिव व राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि आज देश की जनता भाजपा से त्रस्त हो चुकी है नोटबन्दी जीएसटी व बढ़ती महंगाई ने आम व्यक्ति की कमर तोड़ दी है

भाजपा के झूठे वादों और जुमले बाजी से जनता का मन ऊब चुका है देश मे इमरजेंसी जैसे हालात है अब जनता बदलाव चाहती है जिसका पांच राज्यों में जनता ने भाजपा को माकूल जवाब भी दे दिया है 2019 के लोकसभा चुनाव में भी यही कुछ दोहराया जाएगा और गठब्न्धन की ही सरकार बनेगी।

भावी प्रधानमंत्री के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि गठबंधन में प्रधानमंत्री लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत ही चुना जाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार शहज़ाद अंसारी, मनीष राणा, कृष्ण अवतार शर्मा, वसीम वारसी, आफताब अंसारी, सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष शेख राशिद, शेख जमशेद, अंजार सैफी, परवेज मिर्जा आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।