
नानपारा/बहराइच l चुनाव प्रभारी एवं किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने भाजपा किसान मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं से कहा है कि कोई भी न्याय पंचायत छूटने न पाए सभी लोग अपने अपने स्तर से गांव में लग जाएं चुनाव प्रचार अभियान तेज करें गांव में जाकर मतदाताओं को सरकार की योजनाओं के बारे में अच्छी तरह जानकारी कराएं और विश्वास दिलाएं 2022 में चुनाव के बाद जो लोग वंचित रह गए हैं उनको लाभ अवश्य दिलाया जाएगा l
नवनियुक्त जिला महामंत्री नागेंद्र सिंह ने पदाधिकारियों से आह्वान किया की प्रत्याशी को हर हाल में चुनाव जिताने के लिए कार्य करें l
बैठक को सुशील श्रीवास्तव, ओमप्रकाश लोधी, भीमसेन मिश्रा ने भी संबोधित किया l इस मौके पर
शोभाराम छत्रपाल वर्मा, शिवपुर से परमहंस पांडे, राजवापुर से करण श्रीवास्तव, जिला कार्यसमिति सदस्य गोपाल चौरसिया, कृष्ण कुमार वर्मा, राजकुमार वर्मा, बद्री सिंह, निरंजन वर्मा, केके श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव एवं अपना दल के नरेंद्र वर्मा आदि बैठक में मौजूद रहे l