आगामी लोक सभा चुनाव का आगाज़ हो चुका है. इस चुनाव में सियासी घमासान के बीच नेताओं की तरफ से आपत्तिजनक बयानबाजी भी तेज हो गई है। सभी पार्टियों ने चुनाव के के मद्देनजर पार्टियों का चुनावी अभियान जारी है. अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी दिग्गज उम्मीदवार अपने संसदीय क्षेत्रों का दिन-रात दौरा कर रहे हैं और अच्छा माहौल बनाने की कोशिश में जुटे हैं. इसी सब के बीच बताते चले इस चुनाव में सभी पार्टियों के दिग्गज नेता रैली, रोड शो, और पब्लिक मीटिंग और घर-घर जाकर लोगों से वोट मांग रहे हैं।
इस बीच चुनावी माहौल में यूपी के मेरठ में भारतीय जनता पार्टी के नेता जयकरण गुप्ता की भी जुबान फिसल गई और उन्होंने प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर विवादित बयान दे डाला। मंच से उन्होंने मर्यादा की सभी हदें पार कर दीं।
BJP नेता जयकरण गुप्ता ने कहा कि स्कर्ट वाली बाई साड़ी पहनकर मंदिर में शीश लगाने लगी है. भाजपा नेता के इस बयान की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना भी हो रहा है.
BJP's Jayakaran Gupta, Meerut: I've not made a comment at anyone. I had said 'skirt waali bai jinko mandir jaane se parhez tha woh saree pehenkar mandir-mandir ja rahi hain'. Many people are doing that. Now, you need to see who fits under that description. pic.twitter.com/4FVoLtUW01
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 3, 2019
मंगलवार को मेरठ में एक जनसभा के दौरान जयकरण गुप्ता ने कहा,
‘’कांग्रेस के एक नेता तो बड़ी जोर-जोर से बोलते हैं, अच्छे दिन आए? उन्हें अच्छे दिन दिखाई नहीं देते. अरे स्कर्ट वाली बाई साड़ी पहनकर मंदिर में शीश लगाने लगी, गंगाजल से परहेज़ करने वाले लोग गंगाजल का आचमन करने लगे’’.
जयकरण गुप्ता का ये बयान उस रैली में से सामने आया है, जिसमें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मुख्य वक्ता थे. इसी रैली में एक और नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बिना रुके ‘कमल..कमल..कमल..’ कह रहे हैं.
आपको बता दें कि प्रियंका गांधी को लेकर भाजपा नेताओं की ओर से लगातार विवादित बयान आ रहे हैं. इससे पहले केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने भी कांग्रेस महासचिव को लेकर बयान दिया था. तब एक सभा को संबोधित करते हुए महेश शर्मा ने कहा था कि पप्पू कहता है कि प्रधानमंत्री बनेगा, अब तो पप्पू की पप्पी भी आ गई है. महेश शर्मा की टिप्पणी पर राजनीतिक दलों ने कड़ी आपत्ति जताई थी.