भाजपा नेता पवन मावी का दावा, दो लाख 25 हजार से जीतेंगे जनरल वीके सिंह 

गाजियाबाद ।भारतीय जनता पार्टी के नेता व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी मावी के पति पवन मावी ने दावा किया है कि गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह दो लाख 25हजार मतों से जीतेंगे । उन्होंने कहा जीत का कारण वीके सिंह द्वारा कराये गए विकास कार्य हैं ।

सोमवार को पवन मावी ने कहा कि यह बात सही है कि दूसरे नंबर पर सपा -बसपा प्रत्याशी पूर्व विधायक सुरेश बंसल रहेंगे ।उन्हें दावा किया कि कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा तीसरे नंबर पर रहेंगी उनके एक लाख से कम वोट मिलेंगी ।
पवन मावी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी जनरल वीके सिंह को 8लाख 15हजार के आसपास वोट मिलेंगी जबकि बसपा प्रत्याशी करीब पांच लाख 80हजार वोट मिलने की संभावना है ।

उनका कहना है कि भले ही बंसल को दलित, मुस्लिम व दलितों के वोट भारी मात्रा में मिले वोट मिले हो लेकिन उनको मिले वोटों की संख्या 5 लाख 80हजार से ज्यादातर नहीं पहुंच रही है जबकि वीके सिंह के वोटों की संख्या सवा आठ लाख के आस पास पहुंच रही है जो उनकी जीत को सुनिश्चित कर रही है ।