पुलिस के साथ मारपीट करने वाला भाजपा नेता पहुचा हवालात

नवीन गौतम
हापुड। सिटी कोतवाली क्षेत्र के पक्का बाग स्थित हिन्दू युवा वाहिनी और भाजपा नेता को हाई वोल्टेज ड्रामा करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने आरोपी नेता को पुलिस के साथ हाथापाई बतमीजी व बीच सड़क में रास्ता अवरुद्ध करने आदि गंभीर धाराओं में गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि बीती देर शाम हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के पक्का बाग चौराहे पर चेकिंग के दौरान राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष और भाजपा युवा मोर्चा के उत्तरी मंडल के महामंत्री ऋतिक त्यागी और पुलिस के बीच हाथापाई हो गई। बताया जा रहा है कि जिलाध्यक्ष की बुलेट की चाबी निकालने पर विवाद शुरू हुआ। मौके पर जमा हुई भीड़ के कारण सड़क पर जाम लग गया। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सूचना पर एसडीएम सदर दिग्विजयसिंह और सीओ सिटी एसएन वैभव पांडे मौके पर पहुंच गए।
पुलिस जिलाध्यक्ष को हिरासत में लेकर थाने पहुची जिसके बाद कोतवाली में भाजपा नेताओं सहित अन्य लोगो की भीड़ जमा हो गई। लेकिन हापुड पुलिस ने निष्पक्ष जांच करते हुए वीडियो फुटेज के आधार पर राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष और भाजपा युवा मोर्चा के उत्तरी मंडल के महामंत्री ऋतिक त्यागी पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
बुधवार देर शाम अपनी बुलेट पर सवार होकर गढ़ रोड पर जा रहे थे। एसपी दीपक भूकर के निर्देश पर मेरठ गेट चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ पक्का बाग चौपला पर चेकिंग कर रहे थे । टीम ने रितिक त्यागी की बुलेट बाइक को रोक लिया और कागजात मांगे। आरोप है कि इस दौरान एक सिपाही ने बाइक की चाबी निकाल ली, जिस पर विवाद शुरू हो गया और हाथापाई हो गई। जिलाध्यक्ष पर दरोगा व एक पुलिसकर्मी पर हाथ उठाने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी जिलाध्यक्ष को हिरासत में लेकर थाने ले गई।
सीओ सिटी एसएन वैभव पांडे ने बताया कि सच्चाई पता करने के लिए चौराहे पर लगे सीसीटीवी की फुटेज देखी गई व सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा गया कि जिलाध्यक्ष दरोगा के साथ हाथापाई करते नजर आ रहे हैं। जिसके बाद आरोपित नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें