देहरादून में बीजेपी विधायक दल की बैठक कल, सीएम नाम पर टिकी सबकी निगाहें

उत्तराखंड में चुनाव नतीजे आने के बाद भी अब तक सरकार का गठन नहीं किया गया है। यही नहीं प्रदेश में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर भी सस्पेंस बरकार है। ऐसे में सबकी नजरे टिकी हुई हैं कि आखिर बीजेपी किसको उत्तराखंडा का मुख्यमंत्री बनाएगी।

आखिर बीजेपी किसे बनाएगी उत्तराखंड़ का सीएम?

जानकारी के मुताबिक बीजेपी विधायक दल की बैठक में 20 मार्च को देहरादून में आयोजित की जाएगी। माना जा रहा है कि, इसी बैठक में उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री का चुनाव किया जाएगा। इसके साथ ही राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा भी जोरों पर हैं कि बैठक में एक बार फिर से पुष्कर सिंह धामी के नाम पर मुहर लग सकती है।

सीएम नाम पर लग रही अटकले

बता दें कि उत्तराखंड़ के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस बार विधानसभा का चुनाव हार गए हैं. बीजेपी ने उन्हीं के चेहरे पर चुनाव लड़ा है. इस वजह से बीजेपी को नया नेता चुनने में दिक्कत आ रही है। हालांकि अब देहरादून में विधायक दलों की बैठक आयोजित की जा रही है। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि विधायक दल का नेता चुन लिया जाएगा।

बताया जा रहा है कि नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की बैठक होने वाली है। इसी बैठक में उत्तराखंड के नए सीएम का नाम तय हो सकता है। यानी शीर्ष नेतृत्व की ओर से अगले सीएम के नाम को हरी झंडी मिलेगी।

22 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह

इसके बाद 20 मार्च को होने वाली बीजेपी विधायकों की बैठक में उस पर मुहर लगाई जाएगी। उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 22 मार्च को हो सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें