शाहजहांपुर । निगोही में कुर्सी को लेकर विधायक और चेयरमैन के बीच वाद विवाद हो गया। चेयरमैन ने विधायक सलोना की शिकायत डीएम और सीएम से की है। सोमवार दोपहर करीब एक बजे की बात है। तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा अचानक नगर पंचायत का निरीक्षण करने पहुंच गईं। आफिस घूमने के बाद जब वह चेयरमैन के कार्यालय पहुंचीं तो चेयरमैन अपनी कुर्सी पर बैठे रहे। विधायक को यह बात नागवार गुजरी। प्रोटोकाल के तहत कुर्सी उपलब्ध कराने को लेकर उनकी चेयरमैन से बहस भी हुई। विधायक ने एक घंटे तक चेयरमैन आफिस में बैैठ रजिस्टर आदि चेक किये। दो बजे वह आफिस से निकल गईं।
पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा के सुपुत्र चेयरमैन मनोज वर्मा ने डीएम, एसपी के मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से की। शिकायत में विधायक के ऊपर आफिस में जबरन घुसकर शिकायत सुनने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में विधायक सलोना कुशवाहा ने कहा कि शिकायत मिलने पर नगर पंचायत का निरीक्षण करने गई थीं। चेयरमैन मनोज वर्मा कुर्सी से खड़े नहीं हुए। प्रोटोकाल का हवाला दिया।
वहीं विधायक सलोना कुशवाहा ने बताया कि क्षेत्रीय लोगों ने नगर पंचायत से जुड़ी शिकायतें की थी, जिसके संबंध में कार्यालय गई थी| इस दौरान कुर्सी न मिलने के कारण ईओ ने कुर्सी उपलब्ध कराई, किसी से कोई अभद्रता नहीं की गयी, बल्कि चैयरमैन ने शिष्टाचार का पालन नही किया । चेयरमैन मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि विधायक ने उनसे कुर्सी मांगने के साथ स्वागत करने को कहा| वह हमसे सवाल जबाब कर रही थी| उन्हें सवाल हमसे नहीं अधिकारियों से करने चाहिए थे ।