भाजपा की सरकार में असुरक्षित है भाजपा के विधायक !

.विधायक ने खनन माफिया पर लगाया हत्या की साजिश रचने का आरोप 
.गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार है।बावजूद इसके लोनी के भाजपा विधायक नन्द किशोर गुर्जर इस समय अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है। उन्होने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अपनी हत्या की आशंका जताई है। इस पत्र की प्रतिलिपी उन्होने गाजियाबाद के जिलाधिकारी रितुमाहेश्वरी और पुलिस प्रशासन को भी भेजी है। लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने खनन माफिया पर अपनी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। नंदकिशोर गुर्जर ने इस बाबत  पूरे घटनाक्रम से अवगत कराते हुए कार्यवाही की मांग की है ।
गुर्जर ने अपने पत्र में लिखा है कि लोनी क्षेत्र में बहने वाली यमुना नदी में भू माफिया खनन माफिया लंबे समय से अवैध रूप से बालू का खनन कर रहे हैं। वह नियम कानूनों को ताक पर रखकर नदी के अंदर जाकर खनन करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। पिछले दिनों सूचना मिलने पर उन्होंने खनन माफियाओं को अवैध रूप से खनन करते हुए रंगे हाथों पकड़ा था और पुलिस को सौंप दिया था। इस दौरान खनन माफियाओं के लोगों ने उन पर फायरिंग भी की थी और वह किसी तरह बच गए थे। नंदकिशोर गुर्जर ने आरोप लगाया है कि इसके बाद से ही खनन माफिया बौखला गए हैं और उनकी हत्या करने की फिराक में है ।
उन्होंने  खनन माफिया पर हत्या की साजिश रचने का  आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने  लोनी के खनन अधिकारी पर  खनन माफिया  के साथ मिलीभगत करने का आरोप भी लगाया है  और  अपनी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग भी की है ।