बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव ने राज्यसभा में 1991 का वर्शिप एक्ट को मनमाना और असंवैधानिक बताते हुए मांग की है कि इसे रद्द किया जाए…बीजेपी सांसद ने कहा है कि इस कानून को बनाकर संविधान में समानता और धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतों का उल्लंघन किया गया है…बीजेपी सांसद ने सवाल उठाया है कि ये कानून न्यायिक समीक्षा पर भी रोक लगाता है…इसके अलावा वर्शिप एक्ट में 15 अगस्त 1947 की तारीख को कटऑफ डेट बताने को लेकर भी बीजेपी ने मनमाना करार दिया है
खबरें और भी हैं...
‘जजेज सिलेक्टिंग जजेज’ : अब जज का बेटा नहीं बनेगा जज
देश, बड़ी खबर