
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शुक्रवार को भिवानी के भाजपा सांसद धर्मवीर की पत्नी के भाई राज सिंह गागड़वास को कांग्रेस जॉइन कराई। गागड़वास इस वक्त इनेलो की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य थे। वह लोहारू विधानसभा के उम्मीदवार भी रहे। उनके बेटे और युवा इनेलो के राष्ट्रीय सह प्रभारी और वर्तमान पार्षद नरेंद्र राज गागड़वास भी शामिल हुए।
105 करोड़ का नया हेलिकॉप्टर खरीद लिया, ये भी उपलब्धि
इस मौके पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्य की भाजपा-जजपा सरकार की 8 साल की उपलब्धियों पर व्यंग्य करते हुए कहा कि सरकार मेरा फसल मेरा ब्योरा पोर्टल, पहचान पत्र का पोर्टल को उपलब्धि गिना रही है। मगर, यह पोर्टल चलते नहीं है।
हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार गूंगी और बहरी बनी हुई है। 8 साल पहले कहते थे कि हेलिकॉप्टर की जरूरत नहीं है। गाड़ी नहीं शताब्दी में जाएंगे। अब 105 करोड़ का हेलिकॉप्टर भी आ गया और जहाज भी। यह भी एक उपलब्धि है।
स्टीयरिंग कमेटी से बाहर होने पर गोलमोल जवाब
हुड्डा ने कहा कि नए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ग्राउंड से जुड़े नेता है और दलित समाज से जुड़े हैं। हुड्डा ने स्टीयरिंग कमेटी में शामिल न किए जाने के सवाल पर गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि अभी कमेटी बनी है।
यह नेता भी शामिल हुए
इस मौके इनेलो के युवा जिला अध्यक्ष भिवानी विशाल ग्रेवाल, जिला अध्यक्ष किसान सेल बलराज चेहडिया, जिला अध्यक्ष बैकवर्ड सेल रमेश नूनसर, प्रदेश उपाध्यक्ष लीगल सेल एडवोकेट देवेंद्र सिंह भी कांग्रेस में शामिल हुए।