बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने अपनी ही सरकार पर उठाये सवाल,कहा- घोटाले करने वाले खुलेआम घूम रहे

सुल्तानपुर से BJP सांसद मेनका गांधी ने गुजरात में हुए 23 हजार करोड़ के बैंकिंग घोटाले पर तंज कसते हुए अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा, घोटाला करने वाले लोग अभी तक घूम-फिर रहे हैं, आजाद हैं। हमारे संसदीय क्षेत्र के एक गांव के लड़के का चालान काटा गया है। वो भी इसलिए, क्योंकि उसने 15 हजार रुपए बिजली का बिल नहीं दिया। उन्होंने कहा, देश में अगर न्याय एक समान होता तो कितना अच्छा होता। हमारे पास सब है, बस न्याय की जरूरत है।

CBI ने घोटाले में दर्ज की FIR
बता दें, देश में सबसे बड़ा बैंकिंग घोटाला सामने आया है। इसने विजय माल्या और नीरव मोदी के बैंक घोटाले को भी पीछे छोड़ दिया है। गुजरात की ABG शिपयार्ड कंपनी और उसके पूर्व चेयरमैन ऋषि कमलेश अग्रवाल और अन्य पर 28 बैंकों के साथ 22,842 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है। CBI ने इस मामले में ABG शिपयार्ड कंपनी और ऋषि कमलेश के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में FIR दर्ज की है। इसी पर मेनका गांधी ने सरकार पर निशाना साधा।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

− 3 = 2
Powered by MathCaptcha