मंच पर कार्यकर्ता ने माना भाजपा सांसद को भगवान, पैर धोकर पीया गंदा पानी. देखे VIDEO

बीजेपी के सांसद अपनी एक हरकत को फेसबुक पर पोस्ट करने के बाद विवादों में फंस गए हैं. उन्होंने एक पार्टी कार्यकर्ता से अपने पैर घुलवाए जिसके बाद कार्यकर्ता को वो पानी पीने दिया. यही नहीं, उन्होंने इसकी तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट की जिसके बाद विवाद होने पर उन्होंने इसे सही भी ठहराया.

रांची: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक सांसद ने कार्यकर्ताओं का घोर अपमान किया है. सांसद निशिकांत दुबे ने एक कार्यकर्ता से अपना पैर धुलवाया और धुले हुए पैर का पानी उसे पीने दिया. मामला झारखंड के गोड्डा से है जहां से निशिकांत दुबे बीजेपी के सांसद हैं. गोड्डा के कनभारा में रविवार को कार्यकर्ता पवन साह ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का पैर धोकर पी लिया. ये तब हुआ जब निशिकांत दुबे पुल का शिलान्यास करते पहुंचे थे. हैरत की हद पार करने वाली बात ये है कि सांसद ने पैर धोनेवाली फोटो फेसबुक पर डाल रखी है.

 

बेस्ट सांसद चुने गए हैं दुबे
निशिकांत दुबे वो सांसद हैं जिनको 2018 का बेस्ट सांसद चुना गया है. हैरत में डालने वाली बात ये है कि निशिकांत दुबे को अपने किए पर अफसोस नहीं हो रहा है. ऐसे मामले पर चौतरफा आलोचना के बाद वो तो कार्यकर्ता का महिमामंडन कर रहे हैं और भगवान कृष्ण से अपने इस हरकत की तुलना करके इसे सही ठहराने की कोशिश कर रहे हैं.

 

इससे जुड़े पोस्ट में उन्होंने लिखा है,

“आज मैं अपने आप को बहुत छोटा कायकर्ता समझ रहा हूं, बीजेपी के महान कार्यकर्ता पवन साह जी ने पुल की ख़ुशी में हज़ारों के सामने पैर धोया और उसको अपने वादे पुल की ख़ुशी में शामिल किया, काश यह मौक़ा मुझे एक दिन माता-पिता के बाद मिले, मैं भी कार्यकर्ता ख़ासकर पवन जी का चरणामृत पियूं. जय भाजपा जय भारत.”

सांसद ने दी सफाई
जब कार्यकर्ता से पैर धुलवाने की तस्वीर पर विवाद मचा तो बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने फेसबुक पर सफाई दी. उन्होंने पोस्ट में लिखा-अपनों में श्रेष्ठता बांटी नही जाती और कार्यकर्ता यदि खुशी का इजहार पैर धोकर कर रहा है तो क्या गजब हुआ? उन्होंने जनता के सामने क़सम खाया था,उनको ठेस ना पहुंचे सम्मान किये. पैर धोना तो झारखंड मेंअतिथि के लिए होता ही है, सारे कार्यक्रम में आदिवासी महिलाएं क्या यह नहीं करती हैं? इसे राजनीतिक रंग क्यूं दे रहे है. पैर अतिथि का धोना गलत है, अपने पुरखो से पूछिए ,महाभारत में कृष्ण जी ने क्या पैर नहीं धोया था? लानत है घटिया मानसिकता पर.

https://www.facebook.com/nishikant.dubey.35/posts/2237972853116128

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक