लोक सभा चुनाव : भाजपा सांसद से छोड़ी पार्टी, SP से मिला टिकट….

लखनऊ । इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद श्यामाचरण गुप्ता समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये हैं।  वह बांदा से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। समाजवादी पार्टी ने श्यामाचरण गुप्ता को बांदा से प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है। श्यामा चरण गुप्ता बीड़ी व्यवसायी हैं। वह पहले भी बांदा से समाजवादी पार्टी से सांसद रह चुके हैं। उत्तर प्रदेश में बसपा व लोकदल के साथ गठबंधन करने वाली सपा प्रतिदिन अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर रही है। 

श्यामाचरण गुप्ता उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से बीजेपी सांसद थे। मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही गुप्ता ने अपने बगावती तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे। उन्होंने कहा था कि अगर पार्टी ने उनका टिकट काटा तो वह अपने बेटे को बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ाएंगे।

इसके अलावा श्यामाचरण गुप्ता के बेटे विदुप अग्रहरि ने बीजेपी पर पिता के अपमान का आरोप लगाया था। अग्रहरि ने कहा था कि वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर वह चुनाव जीतें या हारें उन्हें कोई चिंता नहीं। लेकिन अपने पिता के अपमान का बदला लेने के लिए चुनाव जरूर लड़ेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक

चर्चा थी कि बीजेपी इस मर्तबा श्यामाचरण गुप्ता का टिकट काट सकती है। हालांकि, गुप्ता ने इस आशंका के मद्देनजर पहली ही बीजेपी को छोड़कर सपा का दामन थाम लिया।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से बसपा 38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। अजित सिंह की रालोद को तीन सीटें दी गई हैं वहीं गठबंधन ने दो सीटें सोनिया गांधी के निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली और राहुल गांधी का क्षेत्र अमेठी से प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला किया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें