
चित्र परिचय: – कैसरगंज के मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत कैसरगंज तहसील के कटका बूथ पर ग्रामीणो से मतदाता बनने की अपील करते मण्डल अध्यक्ष अनिल सिंह
कैसरगंज/बहराइच l भाजपा के पदाधिकारियों ने रविवार को विभिन्न बूथों व मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहकर ग्रामीणो को मतदाता सूची पढ़कर सुनाई तथा ग्रामीणों को मतदाता को मतदान के महत्व से भी अवगत कराया। कटका मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह ने ग्राम सिदरखा के बूथ संख्या 424 पर उपस्थित रहकर लोगों से मतदाता बनने की अपील की। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाला कोई भी युवा मतदाता बनने से वंचित न रहने पाए। इस मौके पर बूथ अध्यक्ष अंशु सिंह, रंजीत कश्यप ,लक्ष्मण सिंह, संतोष सिंह, बजरंग बहादुर सिंह, आदि भी मौजूद रहे।











