भाजपा ने पसमांदा सम्मेलन करा कर अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को जोड़ा

भास्कर समाचार सेवा

गाजियाबाद । भारतीय जनता पार्टी आने वाले निकाय चुनाव और आम चुनाव को लेकर काफी सतर्क दिखाई दे रही है। जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी की टीम गली गली मोहल्ले मोहल्ले और कस्बे से लेकर शहर देहात तक पसमांदा समाज सम्मेलन करा कर लोगों को भाजपा के साथ जोड़ने का कार्य बखूबी करती हुई दिखाई दे रही है। यानी अपनी तैयारियों को मजबूत और पुख्ता करने के उद्देश्य से समाज के विशेष वर्ग को साथ लेकर चुनाव में प्रचंड जीत लहराने का मंत्र भाजपा के पास मौजूद है। जिसके चलते पसमांदा समाज से जुड़े अल्पसंख्यक मुस्लिम लोगों को भाजपा से जोड़ा जा रहा है । जानकारी के अनुसार बता दें कि पसमांदा सम्मेलन कराकर भाजपाई चुनावी ताकत का एहसास करा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में भाजपा नेताओं द्वारा आलाकमान के आदेश पर पसमांदा सम्मेलन के जरिए अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते डासना में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉक्टर सोलत पाशा के नेतृत्व में भाजपाइयों ने पसमांदा सम्मेलन में भीड़ जुटाकर लोगों को भाजपा की नीतियों से अवगत कराने का कार्य किया। दरअसल भाजपा निकाय चुनाव और आने वाले आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए अल्पसंख्यक वर्ग से जुड़े लोगों को भाजपा में जोड़ने का कार्य कर अपनी चुनावी तैयारियों को पुख्ता कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...