भाजपा प्रवक्ता का अखिलेश पर तंज, अखिलेश ने यूपी को ठगने का किया काम

फाइल फोटो

यूपी विधान सभा चुनाव से पहले बयानबाजी का दौर चरम पर है। ऐसे में सभी दल एक-दूसरे पर जमकर हमला कर रहे हैं। लखनऊ में भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा, ‘अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में यूपी को ठगने का काम किया था, तब यूपी में माफिया और अपराधियों का बोल बाला था, हमारी सरकार गन्ना की बात करती है और अखिलेश जिन्ना की बात करते हैं। योगी सरकार ने पंचर साइकिल को डबल इंजन बना दिया’।

सपा ने 1 रुपए भी बीमा नहीं दिया

गौरव भाटिया ने कहा कि यूपी, भारत की दिशा और दशा को तय करता है। इसलिए भाजपा ने डॉक्टर्स, अधिवक्तताओं और समाजसेवियों को टिकट दिया है, लेकिन सपा की सूची में हिस्ट्रीशिटर और अपराधियों को टिकट दिया है। वो लोग भी हैं जो लोग बहनों और माताओं को प्रताड़ित करते हैं। ये पार्टी अपराधियों को संरक्षण देने का काम करती है। हमारी सरकार आई तो 11 हजार करोड़ गन्ना का बकाया था, हमने पुराना बकाया भी चुकाया और फिर नए डेढ़ लाख करोड़ का पेमेंट भी किया है। 2012 में समाजवादी पार्टी ने किसानों की फसलों के बीमा की बात कही थी, लेकिन एक रुपए का बीमा नहीं दिया। 

स्वतंत्र देव सिंह बोले, हेलीकाप्टर का टेक ऑफ नहीं, चुनाव प्रचार का टेक अप न हो पाना बहाना

अखिलेश का हेलीकॉप्टर रोकने पर सियासत को लेकर बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधते हुए कहा, कि अखिलेश जी ने हार के कारण बताने के लिए बहाने अभी से शुरू कर दिए है। कभी पत्रकारो से, कभी जनता से, कभी पुलिस से तो कभी हेलीकॉप्टर वालों से। यह सामने दिख रही करारी हार की हताशा है।
जिनका चुनाव प्रचार ही टेकप नहीं हो पा रहा है वो हेलीकॉप्टर के टेकऑफ चुनाव प्रचार का न हो पाने का बहाना बनाते नजर आ रहे हैं। पिछले कई दिनों में भाजपा नेताओं को भी टेकऑफ में दिक्कत हुई, घंटों इंतजार करना पड़ा लेकिन, उन्होंने नौटंकी नहीं की।
ऐसी नौटंकियों से फोटोअप और प्रचार तो मिल सकता है वोट नहीं। इस बार जनता का वोट आपके गुंडाराज, दंगराज की वापसी न होने के लिए फिर से पड़ने वाला है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें