महाराष्ट्र में होगा भाजपा का सीएम: मुख्यमंत्री की दौड़ से पीछे हटे एकनाथ शिंदे, कहा- ‘मेरी तरफ से कोई अड़चन नहीं’

महाराष्ट्र में आज शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद को लेकर स्थिति साफ कर दी है। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी और अमित शाह जो भी फैसला लेंगे, उन्हें मंजूर होगा। एकनाथ शिंदे ने इशारे में संकेत दिया कि वह अब मुख्यमंत्री की दौड़ से बाहर हैं। जिसके बाद महाराष्ट्र में भाजपा का रास्ता साफ हो गया है। महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री भाजपा के देवेंद्र फडणीस ही होंगे।

एकनाथ शिंदे – ‘मुझे सीएम पद की लालसा नहीं’

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एकनाथ शिंदे ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो भी फैसला लेंगे वो मुझे मंजूर है। मेरी तरफ से कोई अड़चन नहीं आएगी। हम साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं। मुझे सीएम पद की लालसा नहीं है। भाजपा का मुख्यमंत्री बने, मुझे मंजूर है।”

एकनाथ शिंदे – ‘लाडली बहनों का मैं लाडला भाई हूं’

एकनाथ शिंदे ने आगे कहा, “मैंने कभी खुद को सीएम नहीं समझा। मैं हमेशा कॉमन मैन बनकर काम किया। मैंने हमेशा राज्य की बेहतरी के लिए काम किया है। मैं हमेशा आम आदमी बनकर जनता की सेवा करता रहा हूं। महाराष्ट्र की लाडली बहनों का मैं लाडला भाई हूं। पीएम मोदी जो कुछ भी निर्णय लेंगे वो शिवसेना को मंजूर है। महायुति मजबूत है और हम सब मिलकर काम करने को तैयार हैं।”

एकनाथ शिंदे – ‘भाजपा का सीएम बने, मुझे मंजूर’

उन्होंने कहा, “हमेशा अमित शाह और पीएम मोदी ने मेरा साथ दिया है। मुझे सीएम बनाया। मैं उनका भी शुक्रगुजार हूं। मैंने पीएम मोदी को फोन करके कहा था कि हमारे बीच कोई अड़चन नहीं है। आप जो भी फैसला लेंगे वो हमें मंजूर होगा। भाजपा का सीएम बने, मुझे मंजूर है। हमारे बीच कोई अड़चन नहीं है। हम सब एनडीए का हिस्सा हैं।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें