
क़ुतुब अन्सारी
बहराइच l यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आज उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जनपद बहराइच के भाजपा कार्यालय में जिले के सभी भाजपा मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक की और पंचायत कैसे जीता जाय विषय पर चर्चा की l कृषि मंत्री ने स्पष्ट किया की भाजपा इस बार जिला पंचायत के चुनाव पार्टी प्रत्याशी का समर्थन करेगी लेकिन पार्टी का सैम्बल नही देगी l उन्होंने कहा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत से निचले वाले चुनाव से पार्टी का कोई लेना देना नही होगा मतलब प्रधानी और बीडीसी और ग्राम पंचायत सदस्य के चुनाव से कोई मतलब नही होगा।
उन्होंने दिल्ली में किसान आंदोलन पर कहा की चंद लोग राजनीती से प्रेरित हो करके ऐसा कर रहे है l यू पी के किसान खेतो में काम कर रहे है l अगर किसानों की कोई समस्या है बिंदुवार बात करे भाजपा सरकार के वरिष्ठ मंत्री बात करने के लिए तैयार है l किसान जिद पर अड़े है किसानों की जिद से सरकार नही चलती है l किसान के हित के लिए बिल लाया गया है l उनको इस बिल को मानना चाहिए l किसान को सिर्फ भड़काया जा रहा है।











