– पार्टी कार्यालय व प्रत्याशियों के समर्थकों ने पटाखा , अबीर गुलाल उडाया
– एक सीट पर कांग्रेस, बाकी पर सपा ने दी जबरदस्त टक्कर
गोंडा, गुरूवार को हुई मंडी समिति में सात विधान सभा प्रत्याशियों के चुनाव की मतगणना में भाजपा को जोरदार समर्थन मिला और सभी सात सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी विजयी हुए । इनमें मेहनौन से विनय दिवेदी,गोंडा सदर से प्रतीक भूषण सिंह , कटराबाजार से बावन सिंह , कर्नलगंल से अजय कुमार सिंह , तरबगंज से प्रेम नारायण पांडेय,मनकापुर सुरक्षित सीट से रमापति शास्त्री व गौरा विधान सभा से प्रभात वर्मा जीत हासिल करने वालों में शामिल हैं।
विधान सभा सीट की मतगणना शुरू होने पर भाजपा व सपा में कुछ घंटों तक ही उतार चढाव हुआ लेकिन अंत में सभी सीटों पर भाजपा ने अपना परचम फहरा दिया। यहां पर मेहनौन सीट पर सपा की नंदिता शुक्ला व भाजपा के विनय दिवेदी में कडा मुकाबला हुआ और अंत में विनय दिवेेेेेेदी ने करीब पचीस हजार मतों से सपा को हरा दिया। गोंडा सदर सीट पर मतगणना के दौरान कडा मुकाबला दिखा और आखिर में सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रतीक भूषण सिंह ने करीब दस हजार मतों से सपा के सूरज सिंह को हरा दिया। कटराबाजार सीट पर भाजपा के बावन सिह व सपा के बैजनाथ दूबे में कडा मुकाबला हुआ और अंत में सात हजार मतों से सपा प्रत्याशी को हरा दिया।
कर्नलगंज में परसपुर के प्रमुख व भाजपा प्रत्याशी अजय कुमार सिंह व सपा के पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह के बीच कडा मुकाबला हुआ लेकिन गिनती के अंत में अजय कुमार सिह ने सपा के प्रत्याशी योगेश प्रताप सिह को करीब 20 हजार मतों से हरा दिया।विधान सभा तरबगंज में भाजपा प्रत्याशी प्रेमनारायण पांडेय ने सपा के राम भजन चौबे को शुरूआती दौर से हराने के लिए जो लीड बना लिया जो अंत तक बढता गया। आखिर में श्री पांडेय ने 50 हजार से अधिक मतों से सपा प्रत्याशी को हराया। सुरक्षित सीट मनकापुर से सात बार विधायक रहे समाज कल्याण मंत्री रमापति ने सपा के रमेश गौतम को 38 हजार से हराया। गौरा में भाजपा , सपा व कांग्रेस में त्रिकोणीय लडाई रही जिसमें भाजपा के प्रभात वर्मा ने कांग्रेस के राम प्रताप सिह को 23 हजार मतों से पराजित किया । यहां पर सपा तीसरे स्थान रही।
मतगणना के दौरान डीएम डा उज्जवल कुमार , एसपी संतोष मिश्र व सभी एसडीएम व सीओ सक्रिय रहे। मतगणना कार्य में सीडीओ शशांक त्रिपाठी,एडीएम सुरेश चंद सोनी, सीआरओ जयनाथ यादव, सिटी मजिस्टृेट अर्पित गुप्त का सहयोग रहा।