नागपुर: बीजेपी कार्यकर्ता की उसके परिवार के चार लोगों के साथ सोते हुए हत्या

महाराष्ट्र के नागपुर में एक BJP कार्यकर्ता और उसके परिवार के चार सदस्यों की सोमवार सुबह उनके घर में हत्या कर दी गई. जिस समय इनकी हत्या की गई, ये सभी अपने घर में सो रहे थे. नंदनवन पुलिस थाने के एक अधिकारी के मुताबिक, यह वारदात शहर के आराधना नगर इलाके में रविवार देर रात लगभग 1.30 बजे हुई.

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जब वे सो रहे थे, तो उन पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया. किसी तरह के संघर्ष और लूटपाट के निशान नहीं मिले हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक